बुलंदशहरः जिले के शिकारपुर अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव रानीवाला के पास में दो बाइकों की भिड़ंत मे एक बाइक सवार की मौत हो हई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है मृतक बाइक सवार सिंचाई विभाग में नलकूप ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है. ड्यूटी करके घर लौटते समय अहमदगढ़ क्षेत्र में यह हादसा हो गया.
बुलंदशहरः सड़क हादसे में 1 की मौत, 2 घायल - one died and two injured in road accident in bulandshahr
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर स्थित अहमदगढ़ क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने जबरजस्त भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र.
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
- घटना शिकारपुर अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव रानी वाला के पास की है.
- जहां दो बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए.
- घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले सचिन गर्ग ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ अहमदगढ़ क्षेत्र से लौट रहे थे.
- उन्होंने रास्ते में भीड़ इकट्ठा देखी तो मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली.
- आनन-फानन में यूपी 100 और अपनी गाड़ी के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारपुर लेकर आए.
- जहां डॉक्टरों ने एक बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया.
- दो गंभीर रूप से घायल बाइक सवारों को हायर सेंटर रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें:- बरेली में भीषण सड़क हादसा, तीन भाइयों की हुई मौत
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST