बुलंदशहर: जिले में मंगलवार को एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों मेरठ के एक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई थी. वहीं बुधवार को आई रिपोर्ट में महिला में कोराना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में अब तक कोरोना के चलते 20 लोगों की मौत हो चुकी है.
बुलंदशहर: कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत, आंकड़ा पहुंचा 20
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. महिला काफी दिनों से मेरठ अस्पताल में भर्ती थी, जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना के चलते मौत का आंकड़ा 20 पहुंच गया है.
लोगों को किया जा रहा क्वारंटाइन
बुलंदशहर जिले के खुर्जा नगर क्षेत्र निवासी 65 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जानकारी के मुताबिक बीते 21 जून को तबीयत खराब होने पर मेरठ अस्पताल में बुजुर्ग महिला को भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मृतका से जुड़े लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है.
एसीएमओ रोहताश यादव ने बताया कि जिले में अब तक कुल 515 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 292 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं 203 एक्टिव मरीजों का अलग-अलग कोविड अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.