बुलंदशहर: जिले के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के कालिंदी कुंज में एक वृद्ध को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वृद्ध को करीब 4 गोलियां लगी. घटना में घायल हुए वृद्ध को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी ने मृतक की पत्नी से पूछताछ की. मृतक की पत्नी ने बताया कि चार व्यक्ति दो पहिया वाहन पर सवार होकर उसके घर के पास आए और घर के बाहर खड़े उसके पति को गोलियों से भून डाला. इतना ही नहीं बदमाशों ने वृद्ध को उठाकर घर से थोड़ी दूर झाड़ियों में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए.
बुलंदशहर: प्रेम विवाह से नाराज लड़की के परिजनों ने लड़के के पिता को मारी गोली - crime in bulandshahar
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में प्रेम विवाह से नाराज लड़की के परिजनों ने लड़के के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक चौकी इंचार्ज और एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है.
बता दें कि उनके बेटे ने दूसरी जाति की लड़की से प्रेम विवाह कर लिया था. इस गोलीकांड में मृतक के परिजनों ने लड़की के पिता पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस गोलीकांड से परिवार में दहशत का माहौल है. कहा जा रहा है कि प्रेम विवाह से लड़की के परिजन नाराज थे. लड़की का पिता और भाई अपने दामाद को मारने उसके घर पहुंचे. मृतक की पत्नी ने बताया कि जब लड़का आरोपियों को नहीं दिखा तो उन्होंने घर के बाहर खड़े वृद्ध को गोलियों से भून डाला. आनन-फानन में परिजन वृद्ध को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां अस्पताल में उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई.
एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि परिजनों ने पहले भी इस मामले में तहसील चौकी इंचार्ज को अवगत कराया था, लेकिन पुलिस ने इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की. इस वजह से चौकी इंचार्ज संतोष मिश्रा और एक पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वहीं परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है.