बुलंदशहर: गंगा यात्रा की सफलतापूर्वक आयोजन से खुश जिलाधिकारी ने उन तमाम अधिकारियों को सम्मानित कर उत्साह बढ़ाया. जिन्होंने यात्रा को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
गंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए सम्मानित किए गए अधिकारी. जनपद में गंगा यात्रा के भव्य आयोजन सकुशल होने पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट के सभागार में मेहनत से अपने दायित्वों का निर्वहन करने वाले अधिकारियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
गंगा यात्रा के दौरान पुलिस की ओर से ट्रैफिक एवं सुरक्षा व्यवस्था के सही संचालन पर जिलाधिकारी ने एसएसपी समेत एसपी सिटी और एसपी ग्रामीण की प्रशंसा की. वहीं यात्रा के दौरान सिंचाई पीडब्ल्यूडी एवं अन्य विभागों के अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि गंगा यात्रा के दौरान सभी ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया. इससे जनपद में गंगा यात्रा का कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ है.
इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर: युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, FIR दर्ज
तहसील स्याना के भैंसोडा गांव से जब यात्रा ने निकल रही थी. तब स्कूली बच्चों, अध्यपकों, आंगनबाड़ी और अन्य लोगों ने जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया था. वहीं रास्ते में आने वाले गांवों में भी विशेष तौर से वाल पेन्टिंग से तमाम सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई.