बुलंदशहर: बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार योजना (आईसीडीएस) के तहत जनपद के आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत सात माह से तीन वर्ष तक की आयु के बच्चों, गर्भवती और धात्री महिलाओं के अलावा 11 से 14 साल तक की स्कूल नहीं जाने वाली किशोरियों को बुधवार को घर-घर जाकर पोषाहार बांटा गया.
लॉकडाउन के दौरान हुए पुष्टाहार वितरण के इस काम में विधायकों ने भी सहयोग किया. बुलंदशहर की खुर्जा तहसील में पोषाहार वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ खुर्जा के विधायक विजेंद्र खटीक ने किया. जबकि डिबाई के दानपुर ब्लाक में विधायक डॉ. अनिता सिंह लोधी ने पुष्टाहार वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन किया गया.
आपको बता दें कि सरकार की मंशा के मुताबिक लॉकडाउन में पुष्टाहार वितरण में जनप्रतिनिधियों के लिए भी रोस्टर तैयार किया गया है. जिला कार्यक्रम अधिकारी हरिओम वाजपेयी ने ईटीवी भारत को बताया कि शासन के निर्देश पर समेकित बाल विकास एवं पुष्टाहार योजना (आईसीडीएस) के तहत पोषाहार वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ खुर्जा के नेहरुपुर आंगनबाड़ी केन्द्र में विधायक विजेंद्र खटीक व दानपुर बाल विकास परियोजना क्षेत्र में डिबाई की विधायक डा. अनिता सिंह ने किया. जबकि बीते दिन सांसद ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी वर्कर्स ने घर-घर जाकर पंजीकृत लाभार्थियों को पुष्टाहार वितरित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक भी किया. साथ ही लोगों से छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं बुजुर्ग लोगों को लेकर विशेष सावधानी बरतने की अपील भी की.