उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: 25 हजार का इनामी कुख्यात गो-तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार - बुलंदशहर अपराधी गिरफ्तार

यूपी के बुलंदशहर जिले के टॉप-10 और 25 हजार के इनामी बदमाशी को पुलिस ने मुठेभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. दानिश नाम के इस अपराधी को पुलिस ने सिकंदराबाद से गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से बदमाश दानिश घायल हो गया है.

25 हजार का इनामी कुख्यात गोतस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार.
25 हजार का इनामी कुख्यात गोतस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार.

By

Published : Oct 6, 2020, 10:30 AM IST

बुलंदशहर :जिले की सिकंदराबाद पुलिस को बड़ी कामबायी मिली है. पुलिस ने कुख्यात गो तस्कर दानिश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. मौके से बाइक, पशु काटने के औजार, अवैध असलहा और कारतूस बरामद किया गया है.

दरअसल, सोमवार देर रात सिकंदराबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना गुलावठी से गोकशी की घटना में वांछित एक शातिर अपराधी, बाइक से गोकशी की घटना कारित करने के उद्देश्य से गांव भराना से संतपुरा की तरफ जा रहा है. इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी सिकंदराबाद जितेंद्र कुमार एवं चौकी प्रभारी जौखाबाद ने तत्परता दिखाते हुए भराना मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. इसी दौरान एक बाइक से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया. इंस्पेक्टर सिकन्दराबाद ने बताया कि पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. फायरिंग में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. उसके बाद पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये बदमाश की पहचान दानिश पुत्र नूर मोहम्मद निवासी पीरखां कस्बा, थाना गुलावठी, जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है. घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार हेतु सीएचसी सिकंदराबाद में भर्ती कराया है.

पुलिस की मानें तो पकड़ा गया बदमाश दानिश शातिर किस्म का गो तस्कर व कुख्यात बदमाश है. ये गुलावठी थाना का टॉप-10 अपराधी भी है. पकड़े गए गो तस्कर की पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी. आरोप है कि अभियुक्त ने मार्च महीने में थाना गुलावठी क्षेत्र के जंगल ग्राम ऐचाना में गोकशी की घटना को अंजाम दिया था. इसके संबंध में थाना गुलावठी में 118/20 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया था. तभी से अभियुक्त वांछित चल रहा था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर सन्तोष कुमार सिंह के द्वारा इस अपराधी पर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. वहीं अभियुक्त ने पूछताछ में बताया है कि उसके पास से बरामद मोटरसाइकिल को उसने थाना दादरी क्षेत्र जनपद गौतमबुद्ध नगर से चोरी की थी, जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details