उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: बीजेपी जिलाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए भरा गया नॉमिनेशन फॉर्म

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बीजेपी जिला अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन फॉर्म भरे गए. जिले से कुल 20 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी प्रस्तुत की है.

By

Published : Nov 21, 2019, 2:30 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय.

बुलंदशहर: जिले में इन दिनों बीजेपी का जिला अध्यक्ष बनने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता प्रयासरत हैं. बुधवार को पार्टी दफ्तर पर नॉमिनेशन फॉर्म जमा हुए. बीजेपी जिला अध्यक्ष चुनाव के लिए 20 लोगों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की. जांच-पड़ताल के बाद 12 आवेदन फॉर्म निरस्त कर दिए गए.

संगठन चुनाव अधिकारी ने की बातचीत.

जिला अध्यक्ष बनने की लगी होड़

  • जिले में भारतीय जनता पार्टी में जिला अध्यक्ष पद पाने के लिए घमासान मचा हुआ है.
  • पार्टी के प्रदेश कमेटी के सदस्य के लिए भी कार्यकर्ता काफी मशक्क्त करते दिख रहे हैं.
  • बुधवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई तो भाजपा के यमुनानगर स्थित पार्टी दफ्तर पर गहमागहमी बनी रही.
  • भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए 20 नामांकन पत्र भरे गए, जबकि प्रदेश कमेटी सदस्य के पद के लिए 15 नामांकन पत्र भरे गए.

संगठन चुनाव अधिकारी विजय दत्त पालीवाल ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद जिला अध्यक्ष और प्रदेश कमेटी के सदस्यों की घोषणा 30 नवंबर तक होने की उम्मीद है. आज नामांकन का अंतिम दिन था. जिला अध्यक्ष पद के लिए 33 नामांकन पत्र खरीदे गए थे, जिसमें से 20 नामांकन पत्र भरे गए. इसी प्रकार भाजपा प्रदेश कमेटी के सदस्य बनने के लिए 20 नामांकन पत्र खरीदे गए और 15 नामांकन पत्र भरे गए.

इसे भी पढ़ें -संसद में बोले शाह - कश्मीर में कहीं कर्फ्यू नहीं, कही यह बड़ी बात

30 नवम्बर को होगी घोषणा

जिलाध्यक्ष पद के लिए कुल 20 लोगों ने आवेदन किया, जिनमें 12 के आवेदन फॉर्म जांच के बाद निरस्त कर दिए गए. इस प्रकार अब सिर्फ 8 लोग इस पद के लिए शेष बचे हैं. लखनऊ में सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और उसके बाद जिला अध्यक्ष और प्रदेश कमेटी के सदस्यों की घोषणा 30 नवंबर तक होने की संभावना है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details