बुलंदशहर: जिले में इन दिनों बीजेपी का जिला अध्यक्ष बनने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता प्रयासरत हैं. बुधवार को पार्टी दफ्तर पर नॉमिनेशन फॉर्म जमा हुए. बीजेपी जिला अध्यक्ष चुनाव के लिए 20 लोगों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की. जांच-पड़ताल के बाद 12 आवेदन फॉर्म निरस्त कर दिए गए.
जिला अध्यक्ष बनने की लगी होड़
- जिले में भारतीय जनता पार्टी में जिला अध्यक्ष पद पाने के लिए घमासान मचा हुआ है.
- पार्टी के प्रदेश कमेटी के सदस्य के लिए भी कार्यकर्ता काफी मशक्क्त करते दिख रहे हैं.
- बुधवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई तो भाजपा के यमुनानगर स्थित पार्टी दफ्तर पर गहमागहमी बनी रही.
- भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए 20 नामांकन पत्र भरे गए, जबकि प्रदेश कमेटी सदस्य के पद के लिए 15 नामांकन पत्र भरे गए.
संगठन चुनाव अधिकारी विजय दत्त पालीवाल ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद जिला अध्यक्ष और प्रदेश कमेटी के सदस्यों की घोषणा 30 नवंबर तक होने की उम्मीद है. आज नामांकन का अंतिम दिन था. जिला अध्यक्ष पद के लिए 33 नामांकन पत्र खरीदे गए थे, जिसमें से 20 नामांकन पत्र भरे गए. इसी प्रकार भाजपा प्रदेश कमेटी के सदस्य बनने के लिए 20 नामांकन पत्र खरीदे गए और 15 नामांकन पत्र भरे गए.