बुलंदशहर: पंचायत चुनावों में प्रत्याशियों की मौत होने के कारण टाले गए छह गांवों में ग्राम प्रधान पद के लिए नामांकन शुक्रवार को हुए. राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर डीएम ने छह गांवों के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है. 30 अप्रैल को प्रत्याशी नामांकन कर सकते हैं और नामांकन पत्रों की जांच भी इसी दिन होगी. संबंधित ब्लॉक पर नामांकन कराने के लिए डीएम ने अफसरों को आदेश जारी कर दिए हैं. 11 मई को इनकी मतगणना होगी.
प्रत्याशियों की मौत होने के बाद चुनावों पर रोक लगी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जिले में गुरुवार को संपन्न करा लिए गए हैं. मगर छह गांवों में ग्राम प्रधान के चुनाव नहीं हो सकें हैं. प्रत्याशियों की मौत होने के बाद चुनावों पर रोक लगा दी गई थी. इसमें सिकंदराबाद ब्लॉक के गांव रिटौली, बीबीनगर के गांव निखोब, अनूपशहर के एंचोरा, अगौता सूजापुर, डिबाई के रामपुर और दानपुर के शहदवां में ग्राम प्रधान के चुनाव नहीं हो सके थे.