बुलंदशहर: जनपद में एक रिकॉर्डधारी निकुंज टीम है, जो समय-समय पर कोई न कोई रिकॉर्ड बनाकर देश में बुलंदशहर का नाम रोशन करती है. इस टीम के कई ऐसे रिकॉर्ड हैं, जो लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुके हैं.
यह 20-22 युवक-युवतियों की टीम है, जो देश में कोई न कोई रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रयासरत रहती है. इस टीम की अगुवाई निकुंज करते हैं और लंबे समय से टीम के मार्गदर्शक की भूमिका वरिष्ठ पत्रकार मुकुल शर्मा करते आ रहे हैं. देश के कीर्तिमानों को संकलित करके रखने वाली इस संस्था को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से सम्मानित भी किया गया है.
रिकॉर्डधारी निकुंजटीम के कुछ रिकॉर्ड
- अमरोहा में स्वच्छता के प्रतीक गांधी जी के चश्मे का इस टीम ने विशाल फ्रेम बनाया था.
- इस फ्रेम में लोहे की कील इस्तेमाल नहीं की गई थी.
- 25 हजार बच्चों की सहायता से 1250 मीटर लंबा और 800 मीटर चौड़ा झंडा बनाया.
- 15 अगस्त 2017 को लगातार 71 घंटे तक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया.
- 2 अक्टूबर 2019 को लखनऊ में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चलाना चाहते हैं.