उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: शादी करने के बाद एसएसपी ऑफिस पहुंचा प्रेमी जोड़ा, लगाई सुरक्षा की गुहार - बुलंदशहर ताजा समाचार

बुलंदशहर जिले में आज गुरुवार को एक शादीशुदा नव दम्पत्ति जोड़े ने एसएसपी ऑफिस पहुंच कर परिजनों से अपनी जान को खतरा बताते हुए एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है. वह दोनों कई महीने पूर्व में शादी कर चुके हैं और एक साथ रहना चाहते हैं. एसएसपी ने नवविवाहित प्रेमी जोड़े की आपबीती सुन सुरक्षा का भरोसा दिलाया है

शादी शुदा प्रेमी जोड़े को है परिवार से खतरा, सुरक्षा की गुहार लगाने एसएसपी दफ्तर पहुंचा

By

Published : Oct 17, 2019, 8:49 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में आज गुरुवार को एक शादी शुदा नव दम्पत्ति जोड़े ने एसएसपी ऑफिस पहुंच कर अपनी जान को खतरा बताते हुए एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है. वह दोनों कई महीने पूर्व में शादी कर चुके हैं और एक साथ रहना चाहते हैं. एसएसपी ने नवविवाहित प्रेमी जोड़े की आपबीती सुन सुरक्षा का भरोसा दिलाया है. युवती का आरोप है कि उसके पिता और भाई उन दोनों की जान के दुश्मन बन हुए हैं.

शादी शुदा प्रेमी जोड़े को है परिवार से खतरा, सुरक्षा की गुहार लगाने एसएसपी दफ्तर पहुंचा
सुरक्षा की गुहार लगाने एसएसपी दफ्तर पहुंचे नवविवाहित प्रेमी जोड़े
इस मौके पर युवती ने कहा कि वो बालिग है और स्वेच्छा से उसने, गाजियाबाद में कोर्ट मैरिज की है. दोनों ने अपने शादी के दस्तावेज भी एसएसपी एसएसपी संतोष कुमार सिंह के समक्ष पेश किए. इस मौके पर दोनों ने अपनी जान का खतरा बताया.

लड़की के परिजनों ने कोतवाली में लड़के के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था
10 अक्टूबर को लड़की के परिजनों की तरफ से स्याना कोतवाली में तीन युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद आज गुरुवार को अपहरण का आरोपी युवक, जितेंद्र उर्फ जीतू अपहर्ता सीमा रानी के साथ एसएसपी दफ्तर में पहुंच गए और दोनों ने गुहार लगाई कि वह दोनों कोर्ट में शादी कर चुके हैं और साथ रहना चाहते हैं.

फिलहाल एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने दोनों से बात करने के पश्चात कोतवाली स्याना के इंस्पेक्टर को फोन करके इस घटनाक्रम से अवगत कराया,साथ ही आरोपी युवक के द्वारा युवती से शादी की जानकारी देते हुए लॉ एंड ऑर्डर फॉलो करने की हिदायत भी दी. साथ ही युवक के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई करने से मना किया. वहीं युवती का आरोप है कि उसके पिता और भाई दोनों की जान के दुश्मन बने हुए हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details