बुलंदशहरःजिले में छह वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. वारदात की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने पहले आरोपी की जमकर धुनाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. खुर्जा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
खुर्जा क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को 6 वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान गांव निवासी पड़ोसी युवक मासूम को अपने घर टीवी दिखाने के बहाने बुलाकर ले गया. यहां युवक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के पिता ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 11 बजे उसकी छह वर्षीय पुत्री घर के बाहर खेल रही थी. परिवार के अन्य लोग गांव में हुई गमी में शामिल होने के लिए गए थे. इसी दौरान गांव के रहने वाले युवक उसकी बेटी को अपने घर टीवी दिखाने के बहाने बुलाकर ले गया. जहां उसने मासूम के साथ दुष्कर्म किया.