उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह कार्यक्रम का समापन, युवाओं का किया गया सम्मानित - राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह

बुलंदशहर में नेहरू युवा केंद्र ने राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसका सोमवार को समापन किया गया. इस दौरान कई युवाओं को सम्मानित भी किया गया.

national youth day
राष्ट्रीय युवा दिवस.

By

Published : Jan 21, 2020, 9:34 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में 12 जनवरी को नेहरू युवा केंद्र के द्वारा धूमधाम से स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई थी. इस दौरान जिले में कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से रक्तदान से लेकर युवाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.

राष्ट्रीय युवा दिवस का समापन समारोह.

इस दौरान आयोजित किये गए कई कार्यक्रमों में सराहनीय योगदान देने वाली युवा शक्तियों का भी सम्मान किया गया.

हम आपको बता दें कि 12 जनवरी से जिले की अलग-अलग तहसीलों में नेहरू युवा केंद्र के द्वारा हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए थे जो कि 19 जनवरी तक चले थे. वहीं सोमवार को इस कार्यक्रम का समापन हुआ. इस मौके पर युवाओं में खासा जोश खरोश नजर आ रहा था. साथ ही देशभक्ति के गीत भी गाये गए थे.

पढ़ें:नाबालिग ने कुछ इस तरह से रुपयों से भरा बैग किया पार, CCTV देखें

नेहरू युवा केन्द्र के डिस्ट्रिक्ट यूथकॉर्डिनेटर आकर्ष दीक्षित ने कार्यक्रमों से जुड़ी सभी जानकारियां साझा की. समापन कार्यक्रम का आयोजन किस प्रकार हुआ और क्या आयोजन जिले में अलग-अलग स्थानों पर रखे गए इसकी भी पूर्ण जानकारी दी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details