बुलंदशहर: जिला एवं सत्र न्यायालय स्थित विधिक सेवा प्राधिकरण में लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान सचिव सुमन तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में सभी प्रकार के लंबित चल रहे मुकदमों की सुनवाई की जाएगी. इसके लिए एक मोबाइल वैन को भी हरी झंडी दिखाई गई है. इसके माध्यम से सभी तहसीलों पर पहुंचकर लोक अदालत की जानकारी के विषय में बताया गया है.
बुलंदशहर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, ऐसे होगा मामलों का निस्तारण
यूपी के बुलंदशहर में जिला एवं सत्र न्यायालय स्थित विधिक सेवा प्राधिकरण में लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें जिला न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश व सचिव सुमन तिवारी भी शामिल हुई.
लोक अदालत का आयोजन.
सचिव सुमन तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सिविल के मुकदमे दीवानी फौजदारी क्रिमिनल इलेक्ट्रिसिटी एक्ट एवं बैंक से संबंधित जैसे विभिन्न मुकदमों की भी सुनवाई की जाएगी. लोक अदालत में सुलह समझौते के तौर पर विभिन्न मुकदमों की सुनवाई की जाएगी, जिससे लोगों को ज्यादा न्याय के चक्कर में भटकना न पड़े. इसके लिए लोक अदालत का आयोजन किया गया है.
पढ़ें-अदालतों पर निर्भरता कम करने में लोक अदालतों की अहम भूमिका- जिला जज