उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलन्दशहर में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस कार्यक्रम का होगा आयोजन

उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर में रविवार को आयुर्वेद का राष्ट्रीय सेमिनार होने जा रहा है. इस सेमिनार में देश भर के करीब 25 राज्यों से पहुंचने वाले आयुर्वेद के विशेषज्ञ आम आदमी से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा करेंगे. साथ ही यहां औषधीय महत्व के पौधों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.

राष्ट्रीय स्तर के आयुर्वेद सेमिनार का आयोजन .

By

Published : Oct 19, 2019, 10:37 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलन्दशहर: रविवार को बुलंदशहर में आयुर्वेद का राष्ट्रीय सेमिनार होने जा रहा है, जिसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. माना जा रहा है कि इस सेमिनार में आयुर्वेदिक औषधीय पौधों की प्रदर्शनी भी लगेगी. सेमिनार में 25 से ज्यादा प्रदेशों से अतिथि भी आकर इसमें शिरकत करेंगे और आयुर्वेद पर आधारित पद्धति पर अपने विचार रखेंगे.

राष्ट्रीय स्तर के आयुर्वेद सेमिनार का आयोजन .

राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार का आयोजन
आयुर्वेद विद्यापीठ के राष्ट्रीय मंत्री डॉ. हितेश कौशिक ने बताया कि राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के तौर पर रविवार को बुलन्दशहर में राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार का आयोजन होने जा रहा है, एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन में देश के कोने कोने से आयुर्वेद विशेषज्ञों के आने की उम्मीद है.

25 राज्यों से पहुंचेगे आयुर्वेद के विशेषज्ञ
इस मौके पर विशेष तौर भगवान धन्वन्तरि हवन का आयोजन किया जाएगा. इस सेमिनार में देश भर के करीब 25 राज्यों से पहुंचने वाले आयुर्वेद के विशेषज्ञ आम आदमी से जुड़ी तमाम समस्याओं पर चर्चा करेंगे. साथ ही यहां औषधीय महत्व के पौधों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.


पीएम मोदी ने धनतेरस के त्योहार को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. इस सेमिनार में देश की नामी कई आयुर्वेद से जुड़ी कम्पनियों के भी भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं सेमिनार में आयुर्वेद चिकित्सा जगत में बेहतर काम करने वाले चिकित्सकों और अन्य विधाओं से जुड़े लोगों भी सम्मानित किया जाएगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details