बुलंदशहरःउत्तर प्रदेश प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से शुक्रवार को यूपी पीसीएस 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया. 383 पदों के लिए हुई परीक्षा में 364 पदों पर अभ्यार्थीयों को चयनित घोषित किया गया है. अंतिम परिणाम में बुलंदशहर की नम्रता सिंह ने तीसरा स्थान हासिल कर टॉप टेन में अपनी जगह बनायी है. नम्रता का डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ है.पूरे बुलंदशहर में खुशी की लहर है. दोनों बेटियों ने जिले का नाम गौरवान्वित किया है.
देर रात तक बधाई देने वालों की लगी रही भीड़
अनूपशहर के नेहरूगंज कॉलोनी निवासी नम्रता सिंह ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. नम्रता की इस उपलब्धि से परिवार में जश्न का माहौल है. आसपास के लोग देर रात तक घर पर बधाई देने के लिए पहुंचते रहे. वहीं, परिजनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. नम्रता सिंह ने बताया कि उसका सपना आईएएस बनने का है.
डिप्टी कलेक्टर हैं पिता और प्रोफेसर हैं मां
नम्रता मूल रूप से डिवाई तहसील क्षेत्र के सतोही की रहने वाली है. वर्तमान में वह अनूपशहर की नेहरूगंज कॉलोनी में रहती है. वहीं, नम्रता सिंह के पिता डॉ. सुरेश सिंह ग्राम विकास विभाग में डिप्टी कलेक्टर के पद पर इटावा में तैनात हैं. नम्रता सिंह की मां प्रोफेसर चंद्रावती अनूपशहर के दुर्गा प्रसाद बलजीत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रसायन विज्ञान की विभागीय अध्यक्ष के पद पर तैनात हैं. नम्रता सिंह तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी है. दो बड़े भाई पढ़ाई कर रहे हैं. नम्रता अनूपशहर जेपी विद्या मंदिर से दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई की है.