बुलन्दशहरः कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन जारी है. शुक्रवार को जिले की मस्जिदों की विशेष तौर से निगरानी की गई. वहीं नगर क्षेत्र की किसी भी मस्जिद में जुमे की नमाज अदा नहीं की गई. इस दौरान सुबह से ही पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस काफी सक्रिय थी, जिसके चलते प्रशासन चप्पे-चप्पे पर निगरानी कर रहा था. इतना ही नहीं ड्रोन कैमरों की मदद से मस्जिदों में व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों पर विशेष तौर से निगरानी की जा रही थी.
बुलन्दशहरः लॉकडाउन के चलते मस्जिदों में नहीं अदा की गई जुमे की नमाज - मस्जिदों पर नहीं पढ़ी गई जुमे की नमाज
उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर में शुक्रवार को लॉकडाउन के चलते मस्जिदों में जुमे की नमाज नहीं अदा की गई. वहीं इस दौरान पुलिस प्रशासन ने भी ड्रोन कैमरे की मदद से मस्जिदों के आस-पास निगरानी की.
शहर भर में ड्रोन कैमरे से की गई निगरानी
शुक्रवार को जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन भी पूरी तरह से सजग नजर आया. वहीं मस्जिदों के आस-पास व मिश्रित आबादी क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की गई. साथ ही नगर मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी खुद क्षेत्र का दौरा करते रहे. पुलिस प्रशासन लॉकडाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त हो गया है.
अफसरों का कहना है कि शुक्रवार की दोपहर जब नमाज का वक्त हुआ तो प्रशासन भी सतर्क था, क्योंकि पूर्व में ही बार-बार लाउडस्पीकर से लोगों को घरों में ही नमाज अदा करने की अपील की जा चुकी थी. नगर क्षेत्र का रुकनसराय इलाका भी हॉटस्पॉट पॉइंट्स में है, जिसको चारों तरफ से सील कर दिया गया है.