बुलंदशहर: सीबीएसई 10वीं क्लास के नतीजे आ गए हैं. बुलंदशहर की अगर बात की जाए तो नमन सिंह, दीप्ति यादव और वंशिका चौधरी ने 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में टॉप पोजीशन प्राप्त की है. ईटीवी भारत ने भी जिले के टॉपर नमन सिंह से इस मौके पर खास बात की. परिवार में खासा उत्साह था. नमन सिंह के परिजनों ने बताया कि बचपन से ही वह मेधावी रहा है. नमनभविष्य में एक सफल इंजीनियर बनना चाहता है.
जिले के डीपीएस स्कूल के छात्र नमन से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. नमन ने ईटीवी भारत को बताया कि वह रोजाना घर पर 7 से 8 घंटे पढ़ाई करते हैं. नमन ने अपनी कामयाबी के लिए माता-पिता के साथ-साथ गुरुजनों को भी श्रेय दिया. नमन ने कहा कि उनकी इच्छा आगे चलकर आईआईटी से कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करने की है. नमन को पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स का भी बेहद शौक है. बातचीत के दौरान नमन ने बताया कि वो खुद बैडमिंटन के एक अच्छे खिलाड़ी भी हैं.
इस मौके पर ईटीवी भारत ने नमन की माता मधुबाला से बात की. उनका कहना था कि उनका बेटा बचपन से ही मेधावी रहा है और बेटे के द्वारा की जाने वाली मेहनत और प्राप्त परिणाम से वह अभिभूत हैं. नमन की मां का कहना है कि जब कक्षा 6 में वो था, तब भी जिले के तत्कालीन जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने उन्हें सम्मानित किया था.
वहीं नमन की बहन भी अपने भाई की सफलता से खासी संतुष्ट नजर आईं. नमन के दादा और दादी इस खुशी से फूले नहीं समा रहे थे. दोनों के चेहरे पर रौनक थी और अपने पौत्र की सफलता से वह खासे उत्साहित थे.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए नमन के पिता डॉक्टर रामपाल सिंह ने बताया कि आज बेटे ने जो लक्ष्य हासिल किया है और जिस तरह से कामयाबी मिली है, इसके पीछे उनके पिताजी और पत्नी की ही मेहनत है. उन्होंने कहा कि वह हालांकि खुद पहले नौकरी किया करते थे, लेकिन बाद में अपना व्यवसाय करने लगे और व्यवसाय की वजह से वह परिवार पर उस तरह से ध्यान नहीं दे पाते थे. उनके पिताजी और उनकी पत्नी ही पूरे परिवार की जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं.