जानकारी देते हुए एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी बुलंदशहर: जनपद में रंजिश के चलते मुस्लिम छात्रों के गुट ने बाहरी युवकों के साथ मिलकर जेएस डिग्री कॉलेज के बाहर एक छात्र पर कातिलाना हमला कर दिया. इतना ही नहीं आरोपितों ने बाद में अस्पताल में घुसकर फिर से घायल छात्र पर हमला किया. इससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई थी. घटना के विरोध में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पहले जाम लगाया और फिर कोतवाली सिकंदराबाद में घरना दिया. पुलिस ने चार आरोपित युवकों को हिरासत में ले लिया है.
बुलंदशहर के सिकन्दराबाद में कॉलेज से घर वापस लौट रहे छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई. आरोप है कि इस दौरान एक गुट ने बाहरी तत्वों को मौके पर बुला लिया और छात्रों की जमकर पिटाई की. जिसमें दो युवक छात्र घायल हो गए. इतना ही नहीं घटना में घायल युवकों को पुलिस जब मेडिकल के लिए ले जा रही थी तो संयुक्त चिकित्सालय के बाहर कुछ लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में ही घायलों पर पथराव कर दिया. हालांकि मामला दो अलग-अलग समुदायों से जुड़ा होने के कारण सीओ समेत भारी पुलिसफोर्स मौके पर पहुंची और तत्काल दबिश देकर कई लोगों को हिरासत में लिया. वहीं, सूचना के बाद हिन्दू जागरण मंच कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा काटा.
सूचना के बाद सिकंदराबाद एसडीएम राकेश कुमार भी मौके पहुंचे प्रदर्शनकरियों को समझाने का प्रयास किया. वहीं, कार्यकर्ता अस्पताल के सीसीटीवी खराब बताते हुए सीएमएस को हटाने की मांग करने लगे. इस दौरान एसडीएम और कार्यकर्ताओं में तीखी नौंक झौंक हो गई, जिसके बाद कार्यकर्ता रोड को जाम करके सड़क पर ही धरने बैठ गए. जिसके बाद एसपी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी एडीएम प्रशासन प्रशांत भारती मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया. पीड़ित छात्र ने बताया कि डेढ़ माह पूर्व नगर के एक कॉलेज में धरना प्रदर्शन में शामिल होने के कारण आरोपी पीड़ित से रंजिश रखते थे. जैसे शनिवार को वह कॉलेज से अपने साथियों के साथ घर से वापस जा रहे थे.
पुराना जीटी रोड दीक्षित हॉस्पिटल के पास दबंगों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की, जिसकी शिकायत करने पीड़ित कोतवाली पहुंचा. वहां पर पुलिस घायल को मेडिकल कराने के लिए सरकारी अस्पताल ले गई. वह मेडिकल कराने गए पीड़ित के पीछे दौड़ लिए और पीड़ित के साथी अस्पताल के बाहर खड़े हुए थे. इस दौरान आरोपी पक्ष के दर्जनों युवक लाठी-डंडे लेकर घायल के साथ साथ आए. युवकों पर हमला बोल दिया. जिससे कि जिस अस्पताल में भगदड़ मच गई. पुलिस की मौजूदगी में हुए पथराव से लोगों में भगदड़ मच गई, जिसके बाद हिन्दू जागरण मंच कार्यकर्ताओं ने आरोपियों कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. एडीएम प्रशासन प्रशांत भारती ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को समझाकर शांत करा दिया गया है, जबकि मामले में कार्रवाई की जा रही है.
एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-बनारस में बढ़ रहे हैं सड़क हादसों को रोकने के लिए ऐप बनेगा मददगार, जानिए कैसे