उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल, शिव भक्तों के सेवादार बने मुस्लिम परिवार

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हिन्दू-मुस्लिम परिवार आपसी सौहार्द की शानदार मिसाल पेश कर रहे हैं. मुस्लिम परिवारों ने शिवभक्त कांवड़ियों के लिए भंडारे का आयोजन किया, जिससे कांवड़िया काफी खुश नजर आए.

मुस्लिम परिवार भी बने कांवड़ियों के सेवादार.

By

Published : Jul 29, 2019, 10:44 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:जिले में हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश कर रहे कुछ मुस्लिम परिवार कांवड़ियों की सेवा करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, शिव भक्तों की टोलियां इन दिनों कांवड़ यात्रा कर रही हैं और अपने गंतव्य को कांवड़िया वापस लौट रहे हैं. ऐसे ही कांवड़ियों की सेवा जिले के कई मुस्लिम परिवार बढ़-चढ़कर कर रहे हैं. ताजपुर में मुस्लिम परिवारों ने न सिर्फ भंडारे का आयोजन किया है, बल्कि आने वाले कांवड़ियों का दिन-रात स्वागत भी किया.

मुस्लिम परिवार भी बने कांवड़ियों के सेवादार.

कांवड़ियों की सेवा में मुस्लिम परिवार नहीं है पीछे
जिले के ताजपुर गांव में कई हिन्दू-मुस्लिम परिवार आपसी सौहार्द की शानदार मिसाल पेश कर रहे हैं. मुस्लिम धर्म से जुड़े लोग कांवड़ियों की सेवा पूरे समर्पण भाव से कर रहे हैं. शिव का नाम लेकर सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा करके कांवड़िये गांव से निकल रहे हैं, जिनकी सेवा गांव के कई मुस्लिम परिवार श्रद्धा भाव से कर रहे हैं.

आयोजन में ग्राम प्रधान की महत्वपूर्ण भूमिका
ताजपुर गांव के प्रधान भंडारे के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. हालांकि ग्राम प्रधान मुस्लिम समुदाय से तालुक रखते हैं. ग्राम प्रधान सलीम खुशी के साथ कांवड़ियों का स्वागत कर उनकी सेवा कर रहे हैं. उनका मानना है कि कुछ ओछी मानसिकता के लोग उन पर फब्तियां भी कसते हैं, लेकिन उन पर इन बातों का कोई असर नहीं होता है.

हमें खुशी होती है हिन्दू भाइयों की सेवा करने में. आयोजन में तमाम सुविधाओं का ध्यान भी रखा जा रहा है, ताकि भगवान शिव के भक्तों को कोई परेशानी न उठानी पड़े.
सलीम, ग्राम प्रधान

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details