उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: मुस्लिम समाज ने प्रशासन को सौंपा 6 लाख 27 हजार का ड्राफ्ट, हिंसा में हुई थी क्षति

प्रदेश भर के जिलों में CAA के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. बुलंदशहर में पिछले सप्ताह हुए हिंसा में सरकारी वाहनों को नुकसान पहुंचा था, जिसके एवज में शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन को 6,27,507 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा है.

etv bharat
डीएम को सौंपा डिमांड ड्राफ्ट

By

Published : Dec 27, 2019, 5:51 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलन्दशहर: जिले में पिछले सप्ताह जुमे की नमाज के बाद CAA और NRC के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने नगर कोतवाली क्षेत्र के ऊपरकोट इलाके में पुलिस बल पर पथराव किया था. इस दौरान कोतवाली देहात थाना प्रभारी की जीप जला दी गई थी. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने क्षतिपूर्ति के तौर पर जिला प्रशासन को 6 लाख 27 हजार 507 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा है.

डीएम को सौंपा डिमांड ड्राफ्ट.

मुस्लिम समुदाय ने जिला प्रशासन को सौंपा डिमांड ड्राफ्ट
CAA और NRC के विरोध में बुलंदशहर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम और एसएसपी को सामूहिक तौर से 6,27,507 रुपये का डिमाड ड्राफ्ट सौंपा. दरअसल यह डीडी पिछले सप्ताह कोतवाली नगर क्षेत्र के ऊपरकोट इलाके में जलाई गई कोतवाली देहात इंस्पेक्टर की सरकारी गाड़ी की क्षतिपूर्ति के तौर पर दिया गया.

डीएम को दिया पत्र
इस दौरान अलग-अलग इलाके के मुस्लिम समाज के सम्मानित नागरिकों ने जिले के प्रशासनिक अफसरों के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने में सहयोग भी किया. साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों ने लिखित में भी जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया. उस पत्र में मुस्लिम समाज की तरफ से 20 दिसंबर को हुई हिंसा के मामले में मुस्लिम समाज के लोगों ने खेद व्यक्त किया था. लोगों ने सरकारी वाहनों को जलाने पर भी अफसोस जाहिर किया.

इसे भी पढ़ें:- बुलंदशहर: इस शुक्रवार भी न हो जाए हिंसा, जिला प्रशासन अलर्ट

बुलन्दशहर से यह एक शानदार पहल की गई है, जो कि पूरे देश के लिए एक बेहतर संदेश है.

-रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details