बुलंदशहर: जिले के खुर्जा देहात थाना क्षेत्र में एक स्कूल संचालक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक अपने ही स्कूल में रात को सोने के लिए गया था. सुबह जब परिजन वहां पहुंचे अशोक का शव रक्त रंजित हालत में चारपाई पर पड़ा हुआ था. मृतक के शरीर पर चोट के काफी निशान थे. घटना की सूचना परिजनों के द्वारा पुलिस को दी गई. फिलहाल पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
बुलंदशहर: आईटीआई कॉलेज संचालक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - कॉलेज संचालक की हत्या
बुलंदशहर जिले के खुर्जा देहात थाना क्षेत्र में एक स्कूल संचालक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक (फाइल फोटो).
क्या है पूरा मामला-
- मामला जिले के खुर्जा कोतवाली देहात क्षेत्र के नगला शेखू का है.
- अशोक कुमार शर्मा अपना एक आईटीआई स्कूल चलाते थे.
- बीती रात अशोक अपने स्कूल में सोने गये थे.
- सुबह अशोक का शव लहुलुहान स्थिति में चारपाई पर पड़ा मिला.
- मृतक के परिजनों ने पुलिस को इस मामले में तहरीर भी दे दी है.
- पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुट गई है.
- जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम की भी मौके पर बुलाया गया है.
साक्ष्य संकलन करके तमाम बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है. जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल पुलिस अब इस मामले में फूंक फूंक कर कदम रख रही है. साथ ही ये जानने का प्रयास किया जा रहा है कि मृतक स्कूल संचालक की किसी से कोई दुश्मनी तो नहीं थी.
-राघवेंद्र मिश्रा, सीओ, खुर्जा
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST