बुलंदशहर: जनपद से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल यहां पिछले 60 वर्षों से भी अधिक समय से गायब करीब 350 मीटर लंबे नाले को नगर पालिका ने खोज निकाला है. नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने अब अतिक्रमण करने वालों को अल्टीमेटम देकर तत्काल नाले की जद में आए इलाके को खाली करने का नोटिस थमा दिया है.
60 साल से गायब नाला को खोजा गया कई वर्षों बाद मिला नाला
नगर पालिका ने शहर के लल्लाबाबू चौराहा से डीएवी कॉलेज की तरफ के रास्ते पर करीब 350 मीटर लंबे नाले को खोज निकाला है. यह नाला काफी समय से दबा हुआ था. फिलहाल शहर में संकरे रास्तों को चौड़ीकरण के लिए नगर पालिका ने एक प्लान तैयार किया है. इसी प्लान के तहत शहर में चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. जब नगर पालिका की टीम ने शहर के लल्ला बाबू चौराहे पर चौड़ीकरण के लिए प्लान बनाना शुरू किया तो वहां एकाएक खुदाई के दौरान एक नाला मिलता चला गया. जब इस नाले पर अधिकारियों की नजर पड़ी तो बड़ा खुलासा हुआ.
350 मीटर लंबा नाला
दरअसल यह नाला करीब 350 मीटर लंबा है. इस बारे में निहाल चंद ने बताया कि 60 के दशक से यह नाला गुम हो गया था. इतना ही नहीं लोगों ने इस नाले को अतिक्रमण करके अपने घरों के अंदर ले लिया था. इससे भी बड़ी लापरवाही जो देखने को मिल रही है वह यह है कि इस नाले के अस्तित्व को मिटाकर सड़क की तरफ एक दूसरा नाला भी बना दिया गया था. इससे गुम नाले के बारे में किसी को भनक न लगे.
अतिक्रमण हटाने का निर्देश
शहर के लल्लाबाबू चौराहे पर सड़क के चौड़ीकरण के लिए नगर पालिका ने काम करना शुरू किया तो इस नाले के अस्तित्व का पता चला. फिलहाल ईओ निहाल चंद का कहना है कि नाले पर पूरी जबरदस्त तरीके से अतिक्रमण किया गया था. अब नगर पालिका की तरफ से ऐसे लोगों को चिह्नित करके तत्काल नाले के ऊपर बनी दुकानों समेत सभी तरह के अवैध निर्माण हटाने के लिए तमाम कवायदें की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि नगर पालिका की ओर से समय दिया गया है. यदि इसके बाद भी किसी ने अड़ंगा लगाया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस नाले की परिधि में कई बड़ी बिल्डिंग के भाग समेत दुकानें भी आ रही हैं.