बुलंदशहरः जिले की खुर्जा नगरपालिका के बाबू का रिश्वत लेते एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. दरअसल एक महिला सफाई कर्मचारी के रिटायरमेंट के पैसे न मिलने पर बाबू ने महिला सफाईकर्मी के बेटे से 20 हजार प्रति लाख के हिसाब से रिश्वत की मांग की थी. तंग आकर पीड़ित ने बाबू को रिश्वत देते वक्त वीडियो बना डाली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
रिश्वत लेते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
योगी सरकार भ्रष्टाचार को रोकने के लिए भले ही लाख जतन कर ले, लेकिन सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार के मामले आए दिन सामने आते रहेंगे. ताजा मामला बुलंदशहर जिले का है, जहां चतुर्थ श्रेणी का नगर पालिका कर्मचारी शाहिद पेंशन के करीब 12 लाख रुपये के भुगतान के नाम पर रिश्वत ले रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एडीएम रविन्द्र कुमार ने कार्रवाई करते हुए कर्मचारी को निलंबित कर दिया.