बुलंदशहर:अलीगढ़ की घटना को लेकर बुलंदशहर में हर तरफ आरोपियों को फांसी देने की मांग उठ रही है. ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की घटना पर सांसद भोला सिंह ने भी बयान दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री से मांग की है कि ऐसे दरिंदों को बख्शा न जाए बल्कि तुरंत फांसी दी जाए.
मासूम बच्ची के आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए: सांसद भोला सिंह - bulandshehar news
यूपी के अलीगढ़ में ढाई वर्षीय मासूम बच्ची के साथ अनहोनी और उसकी हत्या को लेकर बुलंदशहर में कई जगह लोगों ने विरोध दर्ज कराया. वहीं सांसद भोला सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री से मांग की है कि ऐसे दरिंदों को बख्शा न जाए.
मीडिया से बात करते सांसद भोला सिंह.
लोगों में आक्रोश
- यूपी के अलीगढ़ में ढाई वर्षीय मासूम बच्ची के साथ अनहोनी और उसकी हत्या को लेकर बुलंदशहर में कई जगह लोगों ने विरोध दर्ज कराया.
- जिले भर में से मासूम बालिका के साथ दरिंदगी करने वालों के खिलाफ हर कोई गुस्से में था.
- कहीं श्रदांजलि सभा का आयोजन किया गया तो कहीं आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग उठी.
- इस मौके पर दुख व्यक्त करते हुए मासूम बच्ची के लिए जिले के सांसद डॉ. भोला सिंह ने कहा कि यह पूरी घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
- जिन दरिंदों ने मासूम बच्ची के साथ यह हैवानियत की है. उन दरिंदों को फांसी हो.
- पीएम मोदी और सीएम योगी से मासूम बच्ची के दरिंदों को फांसी देने की मांग देने की मांग की.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST