उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: करंट लगने से मां-बेटे की मौत - करंट लगने से मां-बेटे की मौत

बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत हो गई. महिला खेत में लगी तार पर कपड़े सुखा रही थी, इस दौरान यह हादसा हो गया.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस.

By

Published : Oct 30, 2020, 2:17 PM IST

बुलंदशहर: जिले के ककोड़ थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत हो गई. दरअसल आवारा पशुओं से फसल बचाने के लिए खेत में तारबंदी की गई थी, जिसमें अचानक करंट उतरने आया. करंट की चपेट में आने से मां-बेटे बुरी तरह झुलस गए, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

ककोड़ थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में विमलेश पत्नी शिवकुमार अपने घर के पास एक खेत के चारों तरफ लगाए गए कटीले तारों पर कपड़ें सुखा रही थीं. इस दौरान अचानक उन तारों में करंट उतर आया. विमलेश और उसका बेटा चन्दन चपेट इस करंट की चपेट में आ गए. चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग भी दौड़कर मौके पर पहुंचे. लेकिन, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई.

इस बारे में सीओ नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि आवारा गोवंशों से बचाव के लिए खेत के चारों तरफ किसान ने नुकीले तारों को बांध हुआ था. जिसके पास से अस्थायी विद्युत लाइन होकर गुजर रही थी. माना जा रहा है कि बिजली के तार खेत में लगे नुकीले तारों के सम्पर्क में आ गए जिससे यह हादसा हो गया. इंस्पेक्टर ककोड़ का कहना है कि अभी कोई शिकायत या तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. अगर कोई तहरीर मिलेगी, तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details