बुलंदशहर: गुलावठी थाना क्षेत्र में पुलिस ने सैकड़ों भैंस के बच्चे एक कैंटर से बरामद किए हैं. कैंटर में भैंस के बच्चे ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे. पुलिस ने कैंटर की तलाशी ली तो एक दर्जन से ज्यादा बच्चे मृत पाए गए. वहीं आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मिनी ट्रक से 100 से ज्यादा भैंस के बच्चे बरामद. 100 से ज्यादा बच्चे बरामद
गुलावठी थाना क्षेत्र के हाईवे पर मुखबिर द्वारा गोवंश की सूचना पर पुलिस ने एक मिनी ट्रक को रुकवा लिया. ट्रक के अंदर अवैध रूप से 100 से ज्यादा भैंस के बच्चे ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे. जानकारी के मुताबिक इन बच्चों को सिकंदराराऊ से मेरठ ले जाया जा रहा था.
4 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर गोशाला पहुंची, लेकिन तब तक एक दर्जन से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि बाकी बच्चे जो जीवित थे, उनमें से दर्जनों की गर्मी और दबने की वजह से हालत खराब थी. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है.
सीओ सिकन्दराबाद राघवेंद्र मिश्रा का कहना है कि इस मामले में दोषियों को जेल भेजा जा रहा है. पकड़े गए कंडक्टर और ड्राइवर से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम लोग ट्रक सिकंदराराऊ से मेरठ लेकर जा रहे थे और जो हमारे मालिक हैं वह मेरठ के रहने वाले हैं.
हमारे मालिक कार में ट्रक के आगे पीछे चलते हैं, जब ट्रक पुलिस ने पकड़ लिया तो वह हमें छोड़कर भाग गए. सीओ राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कुछ बच्चे मृत भी मिले हैं. सभी पशुओं को कब्जे में लेकर गौशाला पर उतारा गया है. इसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की कार्रवाई की जा रही है.