बुलंदशहर: हापुड़ रोड स्थित राधिका एंक्लेव के कॉलोनाइजर सुधीर गोयल का नाम मनी लार्डिंग के मामले में आने के बाद जांच करने मंगलवार की सुबह आठ बजे ईडी की टीमें पहुंचीं और छापेमारी शुरू की. लखनऊ से आई ईडी की पांच टीमों ने कालोनाइजर के आवास सहित पांच स्थानों पर छापेमारी की. कॉलोनाइजर के सहयोगियों ने विरोध जताया तो सीआरपीएफ के जवानों ने उन्हें हड़काकर भगा दिया. ईडी बंद कमरे में कॉलोनाइजर के सहयोगियों और उनके स्वजन से पूछताछ में जुटी है और कुछ दस्ताावेज भी कब्जे में लिए हैं.
वर्ष 2015 से कालोनाइजर ने 11 कॉलोनियां विकसित कीं:कॉलोनाइजर पर गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीट एक्ट के तहत कार्रवाई के बाद उसे पत्नी व तीन अन्य साथियों सहित 20 दिन पूर्व जेल भेज दिया गया था. कॉलोनाइजर ने करोड़ों रुपए की मनी लार्डिंग की. इसकी जांच के लिए ईडी की पांच टीम सीआरपीएफ जवानों के साथ सुबह आठ बजे नगर में पहुंची. राधिका एंक्लेव में कॉलोनाइजर सुधीर गोयल के कार्यालय और उसके बेटे से बंद कमरे में पूछताछ की.
15 दिन पहले आई महिला से भी हो रही पूछताछ:दूसरी टीम कॉलोनी में 15 दिन पूर्व आई गीता नाम की महिला से पूछताछ में जुटी है. जबकि, तीसरी टीम ने चौक बाजार निवासी कॉलोनाइजर के बहनोई स्व. प्रमोद कुमार टीटू गन हाउस वालों के घर पर छापेमारी की. जहां स्वजन ने नौकर से मकान के बाहर ताला लगवा लिया. इस पर टीम ने सीआरपीएफ के जवानों के सहयोग से ताला तोड़ा और प्रमोद कुमार की पत्नी और कॉलोनाइजर की बहन व उसके स्वजन को मकान में ही नजरबंद कर लिया.
रोटरी क्लब के पदाधिकारी ने ईडी टीम के साथ की अभद्रता: साथ ही प्रमोद कुमार की पत्नी और उसकी बेटी को हिरासत में ले लिया. मकान से कॉलोनाइजर के प्लॉट और मकान के कुछ दस्तावेज भी टीम ने जब्त किए हैं. ईडी की चौथी टीम ने आवास विकास स्थित सामाजिक संस्था रोटरी क्लब के पदाधिकारी डब्बू मित्तल के घर पर छापेमारी की. जहां डब्बू मित्तल ने ईडी की टीम का विरोध कर अधिकारियों के साथ अभद्रता की.