उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर में मनी लांर्डिंग, ईडी ने कॉलोनाइजर के यहां मारा छापा, ताला तोड़कर मकान में घुसी - ईडी का छापा

ED Raid in Bulandshahr: मनी लांर्डिंग मामले की जांच के लिए लखनऊ से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पांच टीमें मंगलवार को बुलंदशहर पहुंचीं. यहां हापुड़ रोड स्थित राधिका एंक्लेव के कॉलोनाइजर सुधीर गोयल के आवास सहित पांच स्थानों पर ईडी की टीमों ने छापेमारी की. कार्रवाई का कॉलोनाइजर के सहयोगियों ने विरोध जताया तो सीआरपीएफ के जवानों ने उन्हें हड़काकर भगा दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 9, 2024, 5:08 PM IST

बुलंदशहर में ईडी की कार्रवाई.

बुलंदशहर: हापुड़ रोड स्थित राधिका एंक्लेव के कॉलोनाइजर सुधीर गोयल का नाम मनी लार्डिंग के मामले में आने के बाद जांच करने मंगलवार की सुबह आठ बजे ईडी की टीमें पहुंचीं और छापेमारी शुरू की. लखनऊ से आई ईडी की पांच टीमों ने कालोनाइजर के आवास सहित पांच स्थानों पर छापेमारी की. कॉलोनाइजर के सहयोगियों ने विरोध जताया तो सीआरपीएफ के जवानों ने उन्हें हड़काकर भगा दिया. ईडी बंद कमरे में कॉलोनाइजर के सहयोगियों और उनके स्वजन से पूछताछ में जुटी है और कुछ दस्ताावेज भी कब्जे में लिए हैं.

वर्ष 2015 से कालोनाइजर ने 11 कॉलोनियां विकसित कीं:कॉलोनाइजर पर गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीट एक्ट के तहत कार्रवाई के बाद उसे पत्नी व तीन अन्य साथियों सहित 20 दिन पूर्व जेल भेज दिया गया था. कॉलोनाइजर ने करोड़ों रुपए की मनी लार्डिंग की. इसकी जांच के लिए ईडी की पांच टीम सीआरपीएफ जवानों के साथ सुबह आठ बजे नगर में पहुंची. राधिका एंक्लेव में कॉलोनाइजर सुधीर गोयल के कार्यालय और उसके बेटे से बंद कमरे में पूछताछ की.

15 दिन पहले आई महिला से भी हो रही पूछताछ:दूसरी टीम कॉलोनी में 15 दिन पूर्व आई गीता नाम की महिला से पूछताछ में जुटी है. जबकि, तीसरी टीम ने चौक बाजार निवासी कॉलोनाइजर के बहनोई स्व. प्रमोद कुमार टीटू गन हाउस वालों के घर पर छापेमारी की. जहां स्वजन ने नौकर से मकान के बाहर ताला लगवा लिया. इस पर टीम ने सीआरपीएफ के जवानों के सहयोग से ताला तोड़ा और प्रमोद कुमार की पत्नी और कॉलोनाइजर की बहन व उसके स्वजन को मकान में ही नजरबंद कर लिया.

रोटरी क्लब के पदाधिकारी ने ईडी टीम के साथ की अभद्रता: साथ ही प्रमोद कुमार की पत्नी और उसकी बेटी को हिरासत में ले लिया. मकान से कॉलोनाइजर के प्लॉट और मकान के कुछ दस्तावेज भी टीम ने जब्त किए हैं. ईडी की चौथी टीम ने आवास विकास स्थित सामाजिक संस्था रोटरी क्लब के पदाधिकारी डब्बू मित्तल के घर पर छापेमारी की. जहां डब्बू मित्तल ने ईडी की टीम का विरोध कर अधिकारियों के साथ अभद्रता की.

सीआरपीएफ ने रोटरी क्लब के पदाधिकारी को मारे थप्पड़:टीम के साथ सीआरपीएफ के जवानों ने डब्बू मित्तल को तमाचे जड़े और उसे घर में धकेलकर स्वजन को नजरबंद कर लिया है. ईडी की पांचवीं टीम ने व्यापारी नेता नीरज जिंदल निवासी रामा एंक्लेव के घर पर छापेमारी की. यहां भी टीम नीरज जिंदल और उसके परिवार वालों से पूछताछ में जुटी है.

कॉलोनी के लोगों से भी हो रही पूछताछ:राधिका एंक्लेव में ईडी की टीम पहुंचने से पहले ही सीआरपीएफ जवानों को तैनात कर दिया गया था. कॉलोनी का मुख्य गेट बंद कर दिया गया. कॉलोनी में रहने वाले लोगों से भी इडी के अधिकारियों ने पूछताछ की है. छापेमारी के चार घंटे बाद भी चारों टीम जांच पड़ताल में जुटी है. पूछताछ सुबह 6:00 बजे से जारी है. व्यापार मंडल की पदाधिकारी नीरज जिंदल के घर पर भी रेड पड़ी है.

क्या कहते हैं स्थानीय पुलिस के अधिकारी:एएसपी ने बताया कि लखनऊ से ईडी की टीमें आई हैं, कॉलोनाइजर की मनी लांर्डिंग की जांच के लिए टीम छापेमारी कर रही है. टीम ने कुछ अधिक जानकारी नहीं दी है और न ही स्थानीय पुलिस को सूचना दी है.

ये भी पढ़ेंः धमाके के साथ दुकान में लगी भीषण आग, दो बच्चों की जिंदा जलकर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details