बुलंदशहर: प्रदेश सरकार के द्वारा हाल ही में गन्ना किसानों के लिए पेपरलेस व्यवस्था को आगे बढ़ाते हुए ई-गन्ना ऐप लॉन्च किया गया है. इस ऐप के जरिये गन्ना किसानों की समस्याओं का समाधान आसानी से हो रहा है. वहीं अब अन्नदाता को तौल केंद्र पर बिना किसी पर्ची के गन्ने की तौल कराई जा सकती है. जिससे सभी चीजों में पारदर्शिता आए.
ई-गन्ना ऐप के जरिए घर बैठे किसानों को मिलेंगी तमाम सुविधाएं
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा गन्ना ऐप की लॉन्चिंग पिछले दिनों की गई है. इस ऐप के माध्यम से घर बैठे ही किसानों को तमाम सुविधाएं मोबाइल पर उपलब्ध हो रही हैं, जिससे चीजों में पारदर्शिता बनी रहे. इसके साथ ही किसानों के गन्ने से संबंधित सभी जरूरी जानकारी इस ऐप के माध्यम से की जा सकती है. गन्ना किसानों को आने वाली सभी समस्याओं का समाधान भी यहां मौजूद है. सिर्फ एक एंड्राइड मोबाइल की जरूरत है. किसानों के लिए खासतौर से डिजाइन किए गए इस ऐप से किसान तौल केंद्रों पर और शुगर मिल्स पर गन्ना दे सकते हैं.