उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बुलंदशहर: 40 घंटे से नदी में गिरा है मासूम, एनडीआरएफ की टीम आज करेगी खोज

By

Published : Jan 3, 2020, 8:47 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

यूपी के बुलंदशहर में बुधवार को 10 साल का मासूम शोएब खेलते-खेलते नदी में गिर गया था. गुरुवार को 24 घंटे बीत जाने के बाद भी मासूम का कुछ पता नहीं चल पाया है. वहीं आज एनडीआरएफ की टीम मासूम को ढूंढने का प्रयास करेगी.

नदी में गिरा मासूम
नदी में गिरा मासूम

बुलंदशहर:जिले में बुधवार दोपहर बाद 10 वर्षीय मासूम खेलते-खेलते अचानक नदी में गिर गया. अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम नदी में सर्च अभियान चलाकर मासूम को ढूंढने का प्रयास करेगी.

बुधवार को 10 साल का मासूम शोएब खेलते-खेलते नदी में गिर गया.
  • जिले में एक 10 वर्षीय मासूम शोएब खेलते समय नदी में गिर गया.
  • वहां के स्थानीय लोगों ने उसे खोजने का बहुत प्रयास किया.
  • नदी में कचड़ा, गंदा पानी और दलदल होने से मासूम का पता नहीं लग पाया है.
  • शोएब की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. कुछ महीने पहले उसके पिता की भी मृत्यु हो चुकी है.
  • मासूम को ढूंढने के लिए गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम को बुलाई गई है.
  • नदी में जल का बहाव कम होने और दलदल होने की वजह से सर्च अभियान दिन में चलाया जाएगा.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details