उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर में ज्वैलरी शॉप में लूट, बदमाशों ने सुनार को मारी गोली - robbery in jewelery shop in Bulandshahr

बुलंदशहर में ज्वैलरी शॉप में लूट के दौरान बदमाशों ने सुनार को गोली मार दी. घायल सुनार को गंभीर हालत में मेरठ ले जाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

etv bharat
बदमाशों ने सुनार को मारी गोली

By

Published : Nov 3, 2022, 8:24 PM IST

बुलंदशहर:नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के धमैड़ा अड्डा के पास एक ज्वैलरी की दुकान पर बदमाशों ने लूटपाट की. बदमाश दुकान से गहनों से भरे दो बैग लेकर फरार हो गए. इस दौरान बदमाशों ने सुनार को गोली मार दी. घायल सुनार की हालत गंभीर होने पर मेरठ रेफर किया गया है.


थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला धमैड़ा अड्डा रोड पर स्थित अरविंद ज्वैलर्स शॉप पर दो अज्ञात बाइक सवार आए. दोनों बदमाश दुकान के अंदर घुसे और सुनार पर दो गोलियां चलाई. एक गोली सुनार राहुल को लगी. दोनों बदमाश शॉप के अंदर से गहनों से भरे बैग लेकर मौके से फरार हो गए. वहीं, गोली लगने से सुनार राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सुनार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया और सीसीटीवी कैमरे चैक किए.


एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि घटना की जांच के लिए 7 टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा. घायल के परिजनों के अनुसार बाइक सवार अज्ञात लोगों ने पहले राहुल को गोली मारी और उसके बाद दुकान में रखे सोने के गहनों के दो डब्बे ले गए.

यह भी पढ़ें: स्टांप वेंडर को बदमाशों ने मारी गोली, पौने 4 लाख लेकर फरार, हालत नाजुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details