बुलंदशहरः जिले में रेप की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. जनपद में महज़ 24 घण्टे के भीतर रेप की दूसरी वारदात ने पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जहाँगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक दलित छात्रा को वहशी दरिंदे ने हवश का शिकार बनाया और फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा जरूर किया है.
चारे की गठरी उठाने के बहाने किया दुष्कर्म
जहाँगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की कक्षा नौंवी की छात्रा दोपहर को जंगल में चारा काटने गई थी. छात्रा चारा काटने के बाद गांव के एक युवक को गठरी उठवाने के लिए बुला लिया. आरोप है कि युवक ने चारे की गठरी उठवाने के बजाय किशोरी को ईंख के खेत में खींच ले गया और दुष्कर्म किया और फरार हो गया. पीड़िता के परिजनों के अनुसार जब युवक उनकी बेटी के साथ दरिंदगी कर भाग रहा था तो पास के खेत में काम कर रहे एक किसान ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद आरोपी की बिरादरी के एक युवक ने जबरन छुड़ा लिया और वहां से भगा दिया. घटना की जानकारी पीड़िता ने फोन से अपने परिजनों को दी. इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर जहाँगीराबाद कोतवाली पहुंचे और पुलिस को आपबीती सुनाई.