उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुष्टाहार राज्यमंत्री बेबी रानी मौर्य बोलीं- जल्द ही कुपोषण मुक्त जिला घोषित हो जाएगा बुलंदशहर - बुलंदशहर पोषण गोष्ठी

महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री बेबी रानी मौर्य (Baby Rani Maurya Bulandshahr Event) बुलंदशहर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने पोषण गोष्ठी को संबोधित किया. गर्भवतियों की गोदभराई कराई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 4:29 PM IST

राज्यमंत्री मंत्री बेबी रानी मौर्य ने पोषण गोष्ठी को किया संबोधित.

बुलंदशहर :उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री बेबी रानी मौर्य शुक्रवार को बुलंदशहर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने निकुंज हॉल में पोषण गोष्ठी को संबोधित किया. राज्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह के आयोजन के लिए सभी बधाई के पात्र हैं. कुपोषित बच्चों को पोषित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही जिला कुपोषण मुक्त हो जाएगा. लगन से काम करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बधाई की पात्र हैं.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित :राज्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को अभी से अच्छे संस्कार दें, उन्हें अच्छी शिक्षा और बातें सिखाएं. गर्भवती महिलाएं खानपान का विशेष ध्यान रखें. आज उन्हें जो आहार किट दी गई है, उसका उपयोग करें. राज्यमंत्री ने 15 गर्भवती की गोद भराई की. इसके अलावा 15 बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया. इसके साथ ही पांच अतिकुपोषित बच्चे जो सामान्य श्रेणी में आ गए हैं, उनके अभिभावकों को सम्मानित किया. बेहतर कार्य करने वाली पांच आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 5 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया.

मंत्री बेबी रानी मौर्य ने गर्भवतियों की गोद भराई कराई.

भाजपा महिलाओं के सम्मान में करती है काम : मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि भाजपा हमेशा महिलाओं के सम्मान में काम करती रही है. हमारे देश की राष्ट्रपति महिला हैं. मैं उत्तराखंड की राज्यपाल रहीं हूं. भाजपा की सोच हमेशा महिलाओं को आगे बढ़ाने वाली रही है. प्रधानमंत्री ने महिला बिल लाकर देश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि पिछले 6 साल से लगातार राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है. इसमें हम बच्चे को कैसे स्वस्थ रखें, इस पर ध्यान दिया जाता है.

बच्चों का स्वस्थ और शिक्षित होना जरूरी :मंत्री ने कहा कि हम बच्चों को जितना पौष्टिक भोजन देते हैं वह पूरा बच्चों को नहीं मिल पाता. मुझे लगता है कि पूरा परिवार उसे खाता है, इसलिए बच्चों को पौष्टिक भोजन मिलना चाहिए. बच्चों का स्वस्थ और शिक्षित होना बेहद जरूरी है. कहा कि प्रदेश से कुपोषण की बीमारी को दूर करने के ल‍िए महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार व‍िभाग ने आनलाइन पोषण पाठशाला की शुरुआत की है. पोषण पाठशाला का आयोजन एक भारत-श्रेष्ठ भारत बनाने के महाअभियान में पोषण प्रबंधन पर एक अत्यंत प्रभावशाली रणनीति है.

यह भी पढ़ें :मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा- सरकार से बच्चों को मिलने वाला पौष्टिक भोजन खा रहे घरवाले

बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री ने 11 मृतक आश्रितों को दिया नियुक्ति पत्र, कही यह बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details