बुलंदशहर :उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री बेबी रानी मौर्य शुक्रवार को बुलंदशहर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने निकुंज हॉल में पोषण गोष्ठी को संबोधित किया. राज्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह के आयोजन के लिए सभी बधाई के पात्र हैं. कुपोषित बच्चों को पोषित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही जिला कुपोषण मुक्त हो जाएगा. लगन से काम करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बधाई की पात्र हैं.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित :राज्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को अभी से अच्छे संस्कार दें, उन्हें अच्छी शिक्षा और बातें सिखाएं. गर्भवती महिलाएं खानपान का विशेष ध्यान रखें. आज उन्हें जो आहार किट दी गई है, उसका उपयोग करें. राज्यमंत्री ने 15 गर्भवती की गोद भराई की. इसके अलावा 15 बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया. इसके साथ ही पांच अतिकुपोषित बच्चे जो सामान्य श्रेणी में आ गए हैं, उनके अभिभावकों को सम्मानित किया. बेहतर कार्य करने वाली पांच आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 5 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया.
भाजपा महिलाओं के सम्मान में करती है काम : मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि भाजपा हमेशा महिलाओं के सम्मान में काम करती रही है. हमारे देश की राष्ट्रपति महिला हैं. मैं उत्तराखंड की राज्यपाल रहीं हूं. भाजपा की सोच हमेशा महिलाओं को आगे बढ़ाने वाली रही है. प्रधानमंत्री ने महिला बिल लाकर देश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि पिछले 6 साल से लगातार राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है. इसमें हम बच्चे को कैसे स्वस्थ रखें, इस पर ध्यान दिया जाता है.