उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी का प्रत्याशी कोई चेहरा नहीं, बल्कि कमल का फूल होता है: अशोक कटारिया

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में उपचुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है. जिले के बुलंदशहर सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. भाजपा विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक विरेंद्र सिरोही के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया.

By

Published : Sep 27, 2020, 8:25 AM IST

बुलंदशहर: जिले में बुलंदशहर सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी जोरों पर कर रही हैं. शुक्रवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा और प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्ताओं से उपचुनाव में जीत दिलाने का आह्वान किया. हालांकि अभी भाजपा ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. वहीं चुनाव के लिए अभी अधिसूचना भी नहीं जारी की गई है.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया.
बता दें, बुधवार को डिप्टी सीएम जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा और परिवहन मंत्री अशोक कटारिया भी रहे. डीएम रोड स्थित स्नेहा गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया ने कार्यकर्ताओं से उपचुनाव में जीत दिलाने की अपील की. कार्यकर्ताओं को संबोधित करने हुए उन्होंने कहा कि उपचुनाव में भाजपा ही यहां से जीतने वाली है. उन्होंने कहा कि यह मत सोचना कि हमारा उम्मीदवार कौन है, बस चुनाव में जीत होनी चाहिए.

अशोक कटारिया ने कहा कि बीजेपी का प्रत्याशी कोई चेहरा नहीं, बल्कि कमल का फूल होता है. वहीं कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने भी कार्यकर्ताओं को लोगों से संवाद करने को कहा. भाजपा विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक विरेंद्र सिरोही के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है. माना जा रहा है कि दिवंगत विधायक के परिवार के किसी सदस्य को पार्टी अपना उम्मीदवार बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details