उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बुलंदशहर: मंदिर से लाखों की ज्वेलरी और नकदी चोरी

By

Published : Sep 24, 2020, 5:54 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 6:19 PM IST

बुलंदशहर में चोरी और लूटपाट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहें. बीती रात चोरों ने एक मंदिर से सोने चांदी के आभूषण सहित हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया.

मंदिर में बिखरा पड़ा सामान.
मंदिर में बिखरा पड़ा सामान.

बुलंदशहर: गुलावठी नगर के पंचायती मंदिर में बीती रात चोरों ने धावा बोलकर सोने चांदी के आभूषण सहित हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी सुबह हुई जब मन्दिर के पुजारी ने मंदिर का दरवाजा खोला. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई.

बुलंदशहर में एक सप्ताह में भगवान के घर में दूसरी बार चोरी की वारदात सामने आई है. बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र में चोरों ने एक मंदिर से भगवान की मूर्तियों पर चढ़ी ज्वेलरी के साथ दानपात्र के ताले तोड़कर हजारों की नकदी चोरी कर ली. मंदिर समिति के प्रधान मोहन लाल ने बताया कि रात्रि में चोर छत पर लगे जाल को तोड़कर मंदिर में घुसे और माता रानी के चांदी का मुकुट, चांदी का छत्र, तगड़ी, मुरली एवं अन्य आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. मंदिर समिति के प्रधान ने बताया कि कुल मिलाकर 15 किलो चांदी के आभूषणों की चोरी हुई है.

चोरी की घटना की जानकारी सुबह लगी तब मंदिर के पुजारी ने मंदिर का ताला खोला. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं मंदिर में हुई चोरी की घटना को लेकर श्रद्धालुओं एवं हिंदू संगठन के लोगों में भारी रोष है. लोगों ने पुलिस प्रशासन से चोरी के खुलासे की मांग की है. बता दें कि बीते दिनों जिले के सिकन्दराबाद नगर के जैन मंदिर से चोरों ने लाखों की ज्वेलरी समेत नकदी उड़ा ली थी. पुलिस अभी तक चोरों को नहीं पकड़ सकी है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. तमाम बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है. चोरों को जल्द ही पकड़ा जाएगा.

-लोकेंद्र सिंह, एसएसआई

Last Updated : Sep 24, 2020, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details