बुलंदशहर: गुलावठी नगर के पंचायती मंदिर में बीती रात चोरों ने धावा बोलकर सोने चांदी के आभूषण सहित हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी सुबह हुई जब मन्दिर के पुजारी ने मंदिर का दरवाजा खोला. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई.
बुलंदशहर में एक सप्ताह में भगवान के घर में दूसरी बार चोरी की वारदात सामने आई है. बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र में चोरों ने एक मंदिर से भगवान की मूर्तियों पर चढ़ी ज्वेलरी के साथ दानपात्र के ताले तोड़कर हजारों की नकदी चोरी कर ली. मंदिर समिति के प्रधान मोहन लाल ने बताया कि रात्रि में चोर छत पर लगे जाल को तोड़कर मंदिर में घुसे और माता रानी के चांदी का मुकुट, चांदी का छत्र, तगड़ी, मुरली एवं अन्य आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. मंदिर समिति के प्रधान ने बताया कि कुल मिलाकर 15 किलो चांदी के आभूषणों की चोरी हुई है.
चोरी की घटना की जानकारी सुबह लगी तब मंदिर के पुजारी ने मंदिर का ताला खोला. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं मंदिर में हुई चोरी की घटना को लेकर श्रद्धालुओं एवं हिंदू संगठन के लोगों में भारी रोष है. लोगों ने पुलिस प्रशासन से चोरी के खुलासे की मांग की है. बता दें कि बीते दिनों जिले के सिकन्दराबाद नगर के जैन मंदिर से चोरों ने लाखों की ज्वेलरी समेत नकदी उड़ा ली थी. पुलिस अभी तक चोरों को नहीं पकड़ सकी है.