उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस की घटना पर जबरदस्ती राजनीति कर रहा विपक्ष: प्रीति वर्मा

उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति वर्मा सोमवार को बुलंदशहर पहुंचीं थीं. इस दौरान उन्होंने ककोड़ थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बालिकाओं के साथ हुई अलग-अलग रेप की घटनाओं के मामले में मौके पर जाकर जांच पड़ताल की. इस मौके पर प्रीति वर्मा ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि हाथरस की घटना पर विपक्ष जबरदस्ती राजनीति कर रहा है.

बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति वर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति वर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

By

Published : Oct 8, 2020, 2:33 AM IST

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति वर्मा बुलंदशहर पहुंचीं थीं. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. प्रीति वर्मा पिछले दिनों नाबालिग बालिकाओं के साथ हुई अलग-अलग रेप की घटनाओं के बारे में आयोग की तरफ से जानकारी प्राप्त करने यहां आई थीं. उन्होंने कहा कि हाथरस में सभी विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के द्वारा जातीय दंगा भड़काने की कोशिश की जा रही है.

बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति वर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

प्रीति वर्मा ने पिछले दिनों बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बालिकाओं से हुई अलग-अलग रेप की घटनाओं के मामले में मौके पर जाकर मामलों की गहनता से जांच पड़ताल की. उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी अधिकारियों को दिए.

'हाथरस की घटना पर जबरदस्ती राजनीति कर रहा विपक्ष'
इस मौके पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हाथरस की घटना पर विपक्ष जबरदस्ती राजनीति कर रहा है. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता सिर्फ पर्यटन के लिए यूपी में आते हैं. इसके अलावा उनके पास कोई कारण नहीं होता. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार बहुत संजीदा है और रेप जैसे मामलों में जब भी कोई जानकारी मिलती है. तत्काल शासन स्तर से और स्थानीय प्रशासन के स्तर से उसमें कार्रवाई की जा रही है.

सपा पर बोला हमला
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में तो नेता भी घटनाओं को यह कहकर भुलाने की कोशिश करते थे कि लड़कों से गलतियां हो जाया करती हैं. उनका इशारा पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की तरफ था. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि यह सिर्फ पर्यटन के लिए प्रदेश में आते हैं. अगर इन्हें इतनी ही फिक्र है दुष्कर्म की घटनाओं का संज्ञान लेना ही है तो राजस्थान और पंजाब में पहले जाएं.

रेप की घटनाओं के लिए मोबाइल फोन और सोशल मीडिया को ठहराया जिम्मेदार
गौरतलब है कि पिछले दिनों बुलंदशहर जिले के ककोड़ थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग ऐसी घटना सामने आई थी, जिनमें नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म हुआ था. इन दोनों ही घटनाओं का बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया था और बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष विशेष गुप्ता ने जांच के लिए प्रीति वर्मा को बुलंदशहर भेजा था. इस बारे उन्होंने बताया कि मैं लखनऊ जाकर रिपोर्ट सबमिट करुंगी. वहीं उन्होंने समाज में बढ़ रही इस तरह की घटनाओं के लिए मोबाइल फोन और सोशल मीडिया को जिम्मेदार ठहराया.

नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म का लिए संज्ञान
जिले के ककोड़ थाना क्षेत्र में 2 बुजुर्गों के द्वारा एक नाबालिग बच्ची से काफी समय से किए जा रहे दुष्कर्म के मामले को उन्होंने गम्भीर माना. उन्होंने कहा कि आखिर क्यों इस तरह का जुल्म एक मासूम सहती रही और आखिर परिवार को बच्ची ने नहीं बताया. आखिर क्या तनाव था और क्या वजह थी. एक नाबालिग बच्ची मां बन गई. वहीं उन्होंने कहा कि नाबालिग बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के बाद परिजनों से वह मिली हैं और परिवारी जनों से उन्होंने घटना के बारे में जानकारी हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details