उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क निर्माण रुकने से नाराज शहीद के परिजनों ने किया प्रदर्शन - bulandshahr road construction stopped

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शहीद कर्नल आशुतोष के परिजनों ने कलेक्ट्रेट में एडीएम को ज्ञापन सौंपा. परिजनों ने बताया कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शहीद कर्नल आशुतोष के नाम पर सड़क बनवाने की घोषणा की थी. उप मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद बन रही सड़क को विधायक ने रूकवा दिया है.

परिजनों ने किया प्रदर्शन
परिजनों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Apr 14, 2021, 2:08 PM IST

बुलंदशहर: जनपद में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की घोषणा के बाद शहीद के निवास तक बन रहे मार्ग निर्माण में राजनीति का रोड़ा आड़े आ गया है. शहीद के परिजनों ने क्षेत्रीय विधायक पर सड़क निर्माण रुकवाने का आरोप लगाया है. परिजनों ने मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर एडीएम को ज्ञापन सौंपा.

परिजनों ने किया प्रदर्शन

विधायक पर आरोप
स्याना तहसील क्षेत्र के गांव परवाना निवासी दिनेश चंद्र पाठक ने आरोप लगाया है कि शहीद कर्नल आशुतोष के निवास तक मार्ग बनाने की घोषणा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने की थी. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की घोषणा के बाद 20 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो चुका है. दिनेश चंद्र पाठक ने बताया कि स्थानीय विधायक देवेंद्र लोधी ने अब निर्माण कार्य रुकवा कर कर्नल आशुतोष की शहादत का अपमान किया है. उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की.

इसे भी पढ़ें:भाजपा सरकार को यूपी में रहने का अधिकार नहीं : चंद्रशेखर

2020 में शहीद हुए थे कर्नल आशुतोष
जिले के गांव परवाना निवासी कर्नल आशुतोष 3 मई 2020 को आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे. 3 मई को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हिंदू बाड़ा में एक घर में आतंकी के छिपे होने की जानकारी मिली थी. जानकारी के बाद कर्नल आशुतोष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. जहां पर आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान वो शहीद हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details