बुलंदशहर: जनपद में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की घोषणा के बाद शहीद के निवास तक बन रहे मार्ग निर्माण में राजनीति का रोड़ा आड़े आ गया है. शहीद के परिजनों ने क्षेत्रीय विधायक पर सड़क निर्माण रुकवाने का आरोप लगाया है. परिजनों ने मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर एडीएम को ज्ञापन सौंपा.
विधायक पर आरोप
स्याना तहसील क्षेत्र के गांव परवाना निवासी दिनेश चंद्र पाठक ने आरोप लगाया है कि शहीद कर्नल आशुतोष के निवास तक मार्ग बनाने की घोषणा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने की थी. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की घोषणा के बाद 20 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो चुका है. दिनेश चंद्र पाठक ने बताया कि स्थानीय विधायक देवेंद्र लोधी ने अब निर्माण कार्य रुकवा कर कर्नल आशुतोष की शहादत का अपमान किया है. उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की.