बुलंदशहर: जिले के गांव परवाना में निर्माणाधीन शहीद मार्ग की नालियों में गंदा पानी डालने का विरोध करना शहीद कर्नल के चचेरे भाई को भारी पड़ रहा है. गांव परवाना निवासी शहीद कर्नल के चचेरे भाई को जेई ने फोन पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी है. इसके विरोध में शहीद का भाई घर पर ताला लगाकर स्याना स्थित एसडीएम के आवास पर पहुंच गया. पलायन की चर्चा भी होने लगी, बाद में शहीद के भाई को समझा-बुझाकर घर भेजा गया.
परिवार के साथ एसडीएम के आवास पर पहुंचा
परवाना निवासी कर्नल आशुतोष शर्मा दो मई 2020 में कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हो गए थे. जिला प्रशासन ने गांव में शहीद के नाम पर मार्ग की घोषणा की. चचेरे भाई सोनू पाठक ने इसके लिए मशक्कत की. पीडब्ल्यूडी ने मार्ग पर बनी नाली को गांव की गंदी नाली से जोड़ दिया है. इसका सोनू ने विरोध किया और एसडीएम सुभाष से शिकायत की. मंगलवार दोपहर एसडीएम मौके पर पहुंचे और पीडब्ल्यूडी द्वारा किए गए कार्य को उचित बताया. इसके बाद शाम को शरद कुमार पाठक उर्फ सोनू घर का ताला लगाकर परिवार सहित एसडीएम स्याना के आवास पर पहुंचा, जहां सोनू पाठन ने पीडब्ल्यूडी के जेई पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी देने का आरोप लगाया और ऑडियो भी वायरल की.
गांव से पलायन करने को तैयार सहित का परिवार
शहीद कर्नल आशुतोष का परिवार राजस्थान में रहता है. एसडीएम सुभाष ने सोनू का हंगामा देख शहीद के भाई से फोन पर वार्ता की. इस पर शहीद के भाई ने सोनू पाठक से वार्ता कर उसे लौटने की हिदायत दी. इसके बाद सोनू गांव में ग्राम प्रधान स्वराज के साथ मकान पर पहुंचा. खानपुर थाना प्रभारी शिवकुमार ने आरोपित जेई के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया और सोनू को घर भेजा. एसडीएम ने बताया कि वह बुधवार को गांव जाकर समस्या का समाधान करेंगे. इस संबंध में जेई से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.
शहीद कर्नल के भाई ने JE पर लगाया धमकी देने का अरोप, यह है मामला... - bulandshahr latest news
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शहीद कर्नल के भाई ने जेई पर धमकी देने का अरोप लगाया है. परिजनों ने एसडीएम से मामले की शिकायत की है. एसडीएम के आश्वासन पर परिवार घर लौटा.
पीड़ित परिवार ने की शिकायत.