बुलंदशहर: जिले के खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की महिला ने शुक्रवार को दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए अपने पड़ोसी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. महिला का आरोप है कि उसके गांव का ही एक युवक डरा धमकाकर उसके साथ 1 वर्ष से अधिक समय तक बलात्कार करता रहा. इतना ही नहीं महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसके बच्चे को मार डालने की भी धमकी दी थी. महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है.
आरोपी की मां और भाई ने भी किया सहयोग