उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादीशुदा महिला ने पड़ोसी युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप - बुलंदशहर खबर

यूपी के बुलंदशहर में शादीशुदा महिला ने अपने गांव के एक युवक पर 1 साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इस मामले में महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है.

महिला ने लगाया पड़ोसी युवक पर दुष्कर्म का आरोप
महिला ने लगाया पड़ोसी युवक पर दुष्कर्म का आरोप

By

Published : Nov 20, 2020, 5:47 PM IST

बुलंदशहर: जिले के खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की महिला ने शुक्रवार को दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए अपने पड़ोसी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. महिला का आरोप है कि उसके गांव का ही एक युवक डरा धमकाकर उसके साथ 1 वर्ष से अधिक समय तक बलात्कार करता रहा. इतना ही नहीं महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसके बच्चे को मार डालने की भी धमकी दी थी. महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है.

आरोपी की मां और भाई ने भी किया सहयोग

अपनी तहरीर में महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी करीब एक हफ्ता पहले उसे धमकी देकर पड़ोस के जनपद अलीगढ़ के पिसावा गांव ले गया था. पिसावा गांव में भी युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता का ये भी आरोप है कि आरोपी की मां और भाई ने भी उसके साथ गलत काम में सहयोग किया है.

प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध लग रहा है. इन दोनों के आपस में रिलेशन थे, ऐसी सूचना मिली है. फिलहाल महिला की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

सुरेश कुमार, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details