बुलंदशहर: जिले के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में एक सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक पिकअप खड़े हुए ट्रक में जा घुसी, जिसमें 12 से अधिक लोग घायल हो गए. हादसा ड्राइवर के नशे में गाड़ी चलाने के कारण बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सभी लोग राजस्थान धार्मिक अनुष्ठान के लिए जा रहे थे.
बुलंदशहर: खड़े ट्रक में घुसी पिकअप, कई लोग घायल - सड़क हादसे में 12 लोग घायल
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक सड़क हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सूचना के मुताबिक सभी लोग राजस्थान धार्मिक अनुष्ठान के लिए जा रहे थे.
सड़क हादसे में 12 लोग घायल
सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी खड़े हुए ट्रक से भिड़ गई. हादसे में 12 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए. मौके पर पहुंचे पुलिस और स्थानीय लोगों ने सभी श्रद्धालुओं को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें सभी श्रद्धालु सिकंदराबाद से राजस्थान मोहन बाबा के दर्शन के लिए जा रहे थे.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी: कोरोना वायरस से बचाने के लिए शिवलिंग को पहनाया मास्क
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST