बुलंदशहर:जिले के गुलावठी नगर में स्थित एक प्राइवेट स्कूल की वैन का रेडिएटर अचानक फट गया. इसके बाद वैन में बैठे कई बच्चे झुलस गए. स्थानीय लोगों की आनन-फानन में सभी बच्चों को वैन से निकाला. लोगों ने गंभीर रूप से झुलसे स्कूली बच्चों को दूध से नहला कर उन्हें आराम देने की कोशिश की. फिलहाल इस वैन में मानकों की अनदेखी का मामला बताया जा रहा है. बता दें कि वैन में करीब एक दर्जन से ज्यादा छात्र बैठे हुए थे.
बुलंदशहर: स्कूल वैन का रेडिएटर फटने से कई छात्र झुलसे, हालत गंभीर - bulandshahar news
जिले के गुलावठी नगर में एक स्कूल वैन का रेडिएटर फटने से कई बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बच्चों को दूध से नहला कर राहत देने की कोशिश की. फिलहाल पूरे मामले में वाहन के बिना मानकों के चलाए जाने का मामला सामने आ रहा है.
स्कूल वैन का रेडिएटर फटा.
क्या है मामला
- गुलावठी नगर में एक स्कूल वैन का रेडिएटर फटने से कई बच्चे झुलस गए.
- हालांकि रेडिएटर फंटने के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने छात्रों को वैन से बाहर निकाला.
- गम्भीर रूप से झुलस चुके बच्चों को स्थानीय लोगों ने दूध से नहलाकर राहत पहुंचाने की कोशिश की.
- टाटा मैजिक वैन गुलावठी नगर के कौशिक किड्स पब्लिक स्कूल की थी.
- घटना के समय वैन में करीब 12 छात्र थे.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST