उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: गंगा में कटान से कई इमारतें हुईं जलमग्न - many building collapsed in ganga river

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में गंगा के बढ़ते जलस्तर से कई जगहों पर कटान शुरू हो गई है. कटान की वजह से की कई इमारतें नदी में बह गईं. लगातार बढ़ते जलस्तर से अहार, हसनपुर, तोरई, मोहम्मदपुर, सिरोरा, शेरपुर आदि गांवों के खेतों में पानी पहुंच गया है.

गंगा नदी में कटान से बह गईं कई इमारतें.

By

Published : Aug 19, 2019, 11:49 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:लगातार गंगा नदी में बढ़ रहे जलस्तर से जिले के राजघाट, अहार और अनूप शहर में इसका असर दिखाई देने लगा है. कई जगह जलस्तर बढ़ने ने कटान नदी में शुरू हो गई है. वहीं राजघाट में गंगा घाट के आसपास बनी कई इमारतें भी गंगा में धराशाई होकर बह गईं.

गंगा नदी में कटान से बह गईं कई इमारतें.

इसे भी पढ़ें:-प्रयागराज के संगम तट पर बढ़ा जलस्तर, लोग घर छोड़ने को मजबूर

कटान धराशाई हुई इमारतें-

  • गंगा के बढ़ते जलस्तर से कई जगहों पर कटान शुरू हो गई है.
  • गंगा के कटान की वजह से कई इमारतें नदी में बह गईं.
  • एक आश्रम का काफी हिस्सा गंगा में बह गया और साथ ही कुछ मकानों को भी नुकसान पहुंचा.
  • गंगा नदी में प्रति सेकंड जलस्तर में इजाफा हो रहा है.
  • माना जा रहा है कि आने वाले कुछ समय में यहां जलस्तर और भी बढ़ सकता है.
  • इस पर डीएम खुद भी निगरानी कर रहे हैं और तमाम अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
  • कटान पर काबू पाने के लिए बालू के भरे बोरे और बांस रखने के लिए डीएम की तरफ से आदेश दिए गए हैं.
  • अहार, हसनपुर, तोरई, मोहम्मदपुर, सिरोरा, शेरपुर आदि गांवों के खेतों में पानी पहुंच गया है.

इस पर हमारी नजर है और सम्भावित इलाकों में पहले ही तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. तमाम सम्बन्धित विभागों को गम्भीरता से कटान को रोकने के काम में लगा दिया गया है. प्राथमिकता के आधार पर कार्य चल रहा है. कोशिशें जारी है. नुकसान हुआ है, लेकिन अब आगे के बारे में सोचना है.
-रविंद्र कुमार, डीएम

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details