उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: चंद्रशेखर ने BSP को दिया झटका, कई नेताओं ने थामा भीम आर्मी का दामन - भीम आर्मी

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर गुरुवार को बुलंदशहर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने आगामी चुनावों में उतरने की तरफ इशारा किया. उन्होंने बताया कि 15 मार्च को राजनीतिक दल की नींव रखी जाएगी.

etv bharat
भीम आर्मी चीफ

By

Published : Mar 14, 2020, 11:23 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहरः गुरुवार को शहर में पहुंचे भीम आर्मी चीफ ने बसपा को बड़ा झटका दिया. इस दौरान उनके संगठन में बसपा के कई बड़े नेताओं ने सदस्यता ली. वहीं चंद्रशेखर ने कहा कि अगर उनकी कोर कमेटी निर्णय करेगी तो आगामी चुनावों में उनकी पार्टी चुनाव भी लड़ सकती है. 15 मार्च को वह राजनीतिक दल की नींव रखेंगे.

चंद्रशेखर ने पार्टी बनाने की घोषणा की.

कार्यकर्ताओं ने किया जमकर स्वागत
गुरुवार को बुलंदशहर पहुंचे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर का संगठन के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान एक पूर्व मंत्री समेत करीब एक दर्जन बीएसपी नेताओं को संगठन में शामिल किया गया. इससे पहले वह सिकंदराबाद में उन युवकों के घर भी गए, जिनकी कुछ दिन पहले पिटाई हुई थी. उस समय अफवाह उड़ी थी कि गोकशी के आरोप में उनकी पिटाई हुई है.

यह भी पढ़ेंः-थ्री नॉट थ्री की जगह इंसास राइफल से लैस होंगे होमगार्ड, चल रहा प्रशिक्षण

इन लोगों ने ली सदस्यता
बता दें कि बीएसपी को बुलंदशहर में भारी नुकसान हुआ है. शिकारपुर के पूर्व विधायक वासुदेव बाबा, वीरेंद्र कुमार, मंडल कोऑर्डिनेटर मदन पाल गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष वीर सिंह गौतम, पूर्व मंत्री धर्मेंद्र गौतम और पूर्व डीएम बीपी नीलरतन ने इस मौके पर भीम आर्मी का दामन थाम लिया. बुलंदशहर में सभी लोग बीएसपी के पिलर कहे जाते थे. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा कि आगामी उपचुनावों में भी पार्टी चुनाव लड़ सकती है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details