बुलंदशहर:गर्मियां शुरू होते ही अलग-अलग किस्म के आम बाजारों में बिकना शुरु हो जाते हैं. लेकिन इस बार आम की पैदावार में काफी कमी आई है और इसकी वजह से होने वाले नुकसान की भरपाई अब आम के बागवानों को करनी होगी. बताया जा रहा है कि आम के बागवान अब आम एक्सपोर्ट करने की तैयारी में हैं, जिसके लिए आम उत्पादन से जुड़े लोग अब आम देश के बाहर निर्यात करने के लिए लगातार पंजीकरण करा रहे हैं.
उद्यान विभाग के सहयोग से बागवान करा रहे पंजीकरण
- आम की पैदावार में आई कमी की भरपाई करेंगे बागवान.
- भरपाई के लिए अब विदेशों में आम एक्सपोर्ट करने की तैयारी में हैं बागवान.
- विदेशों में आम के निर्यात के लिए बागवान उद्यान विभाग के सहयोग से पंजीकरण करा रहे हैं.