बुलंदशहर: जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के खालोर गांव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हिरदेश चौधरी (35) को बदमाशों ने उसी के घर के सामने ताबड़तोड़ 5 गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक हिरदेश चौधरी की पत्नी गांव में राशन डीलर है. गांव में हुई गोलीबारी के बाद हत्या से इलाके में तनाव का माहौल है.
बुलंदशहर: राशन डीलर के पति की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार - man died in firing
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक राशन डीलर के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात के बाद से आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
गोली मारकर हत्या
दरअसल, गांव में टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. टूर्नामेंट के आयोजन के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गई. यह मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ लोगों ने हिरदेश पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके उसे मौत के घाट उतार दिया. वहीं हत्या के बाद से आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस जल्द ही पूरे मामले में गिरफ्तारी का दावा कर रही है.