उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: क्वारंटाइन सेंटर में मरीज की मौत से हड़कंप - man died in chc hospital

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक व्यक्ति की क्वारंटाइन सेंटर में अचानक तबीयत खराब होने से सोमवार की सुबह मौत हो गई. फिलहाल मृतक का ब्लड सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है.

death of man in quarantine center
क्वारेंटाइन सेंटर में एक व्यक्ति की मौत

By

Published : Jun 1, 2020, 11:38 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले के सिकंदराबाद नगर स्थित सीएचसी में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में एक मरीज की मौत हो गई. फिलहाल मौत की वजह हार्ट अटैक मानी जा रही है. परिवार ने बीते शाम स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर खुद को नगर के सीएचसी में क्वारंटाइन कराया था. वहीं मृतक का ब्लड सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है.

जिले के सिकंदराबाद स्थित सीएचसी में आइसोलेट हुए व्यक्ति की अचानक सोमवार की सुबह मौत हो गई. दरअसल परिवार में 3 माह की बच्ची और उसकी मां पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जानकारी के मुताबिक मृतक की पुत्रवधू और पौत्री की 36 घंटे पूर्व में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी, जिनका मेरठ में इलाज चल रहा था.

सीएचसी प्रभारी डॉक्टर ए.पी.सिंह ने इटीवी भारत से बताया है कि बीती शाम को परिवार ने खुद ही प्रशासन को फोन कर आइसोलेट किए जाने की मंशा जाहिर की थी. इस पर एक व्यक्ति और उसके परिवार के अन्य सदस्यों को बीती रात सीएचसी में बने क्वारंटाइन सेंटर में एडमिट कराया गया था. वहीं आधी रात के बाद व्यक्ति की सेंटर में अचानक तबीयत खराब होने पर मौत हो गई. सीएचसी प्रभारी का कहना है कि मृतक का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details