बुलंदशहर: सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी में अनबन चल रही थी. जिस वजह से पत्नी अपने मायके चली गयी थी. पति बार-बार उसे वापस आने के लिए फोन पर बात करता था. बीती रात फोन पर दोनों का झगड़ा हुआ था. जिसके बाद गुस्से में आकर युवक ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के रिठौरी गांव निवासी आमिर ने रविवार रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह परिजन उसे जगाने के लिए कमरे में गए तो कमरा अंदर से बंद था. कई बार बुलाने के बाद भी अंदर से कोई उत्तर नहीं मिला. तब परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा. अंदर का नजारा देखा सभी के होश उड़ गए. घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गयी. बन्द कमरे में युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. पास ही उसका मोबाइल फोन पड़ा हुआ था.
बुलंदशहर: मायके से नहीं आई पत्नी, पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - बुलंदशहर की खबर
बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस व मृतक के परिजनों के मुताबिक पत्नी से फोन पर झगड़ा होने के बाद युवक ने ऐसा कदम उठाया.
![बुलंदशहर: मायके से नहीं आई पत्नी, पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या मृतक की फाइल फोटो.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:51:07:1602480067-up-bul-04-suicide-av-7202281-12102020104828-1210f-1602479908-812.jpg)
सिकंदराबाद इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि पति-पत्नी में अनबन थी. झगड़ा होने की वजह से पत्नी उसे कुछ दिन पहले अपने मायके चली गई थी. इन दिनों लॉकडाउन की वजह से युवक कुछ काम भी नहीं कर रहा था. कई बार युवक ने अपनी पत्नी को घर वापस आने के लिए फोन पर मनाया. लेकिन बात नहीं बनी, जिससे युवक काफी अवसाद में चल रहा था.
वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि देर रात मृतक आमिर की अपनी पत्नी से फोन पर काफी कहासुनी हुई थी. बाद में युवक अपने कमरे में चला गया था. परिजनों को इस बात का अंदेशा नहीं था कि वह गुस्से में आकर ऐसा कदम उठा लेगा. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.