उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Couple Chai Wala: 67 प्रकार की चाय का आनंद लेना चाहते हैं तो पहुंचिए बुलंदशहर में 'कपल चाय वाला' के पास - बुलंदशहर की ताजा खबर

बुलंदशहर के रहने एक दंपति 67 प्रकार की चाय बेचने पिलाने के लिए चर्चाओं में बने हुए हैं. इनकी दुकान बुलंद सिटी माल में "कपल चाय वाला" (Couple Chai Wala) के नाम से है.

ETV BHARAT
कपल चाय वाला

By

Published : May 27, 2022, 12:54 PM IST

बुलंदशहर:यूपी के बुलंदशहर में एक ऐसा दंपति है जो 67 प्रकार की चाय बेच रहा है. इनकी चाय बेचकर आत्मनिर्भर बनने की कहानी काफी चर्चा में है. ये दंपति एमए पास है. जब इन्हें नौकरी नहीं मिली तो चाय बेचने का फैसला किया.

बुलंदशहर के रहने वाले लक्ष्मण और राजकुमारी लोधी ने बुलंद सिटी माल में "कपल चाय वाला" (Couple Chai Wala) के नाम से अपनी चाय दुकान खोली है. राजकुमारी का कहना है कि उन्होंने 10 साल स्कूल में जॉब की. इस दौरान उन्हें वेतन के रूप में महज 9 हजार रुपये मिले. वहीं, पति लक्ष्मण को भी अपेक्षित वेतन नहीं मिला.

67 प्रकार की चाय के बारे में बताते दंपति.

आर्थिक तंगी से जूझ रहे लक्ष्मण और राजकुमारी ने प्राइवेट जॉब छोड़कर चाय की दुकान खोलकर आत्मनिर्भर बनने की ठानी. एमए पास दंपति ने अपनी चाय को स्पेशल बनाने के लिए 67 प्रकार की चाय तैयार की और इसे लोगों को पिलाना शुरू किया. ग्राहक बोलते हैं कि इनकी चाय का स्वाद जबरदस्त है जो इन्हें कामयाबी की ओर ले जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details