बुलंदशहर:यूपी के बुलंदशहर में एक ऐसा दंपति है जो 67 प्रकार की चाय बेच रहा है. इनकी चाय बेचकर आत्मनिर्भर बनने की कहानी काफी चर्चा में है. ये दंपति एमए पास है. जब इन्हें नौकरी नहीं मिली तो चाय बेचने का फैसला किया.
बुलंदशहर के रहने वाले लक्ष्मण और राजकुमारी लोधी ने बुलंद सिटी माल में "कपल चाय वाला" (Couple Chai Wala) के नाम से अपनी चाय दुकान खोली है. राजकुमारी का कहना है कि उन्होंने 10 साल स्कूल में जॉब की. इस दौरान उन्हें वेतन के रूप में महज 9 हजार रुपये मिले. वहीं, पति लक्ष्मण को भी अपेक्षित वेतन नहीं मिला.