उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: नरौरा परमाणु केंद्र के नजदीकी गांव के लोगों को 18 घंटे बाद मिली राहत - evacuated capsule filled truck

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के नरौरा परमाणु केंद्र से महज 200 मीटर की दूरी पर गैस से भरा कैप्सूल पलट गया. दो रिफलिंग टैंक मंगाकर गैस रिफलिंग कर कैप्सूल को खाली करा लिया गया है. इससे अब लोगों ने राहत की सांस ली.

पलटा कैप्सूल भरा ट्रक

By

Published : Oct 5, 2019, 10:50 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर :जनपद के नरौरा-रामघाट रोड पर नरौरा परमाणु केंद्र के समीप गैस से भरा कैप्सूल पलट गया था. जिसके बाद से लोग दहशत के साये में जी रहे थे. देर रात को कड़ी मशक्कत के बाद गैस के कैप्सूल से हो रहे रिसाव को दो अन्य रिफिलिंग टैंकों मेंरिफिल कर गैस के कैप्सूल को खाली कराया गया.

नरौरा परमाणु केंद्र के नजदीकी गांव के लोगों को मिली राहत.

कैसे हुआ हादसा

  • नरौरा परमाणु केंद्र से महज 200 मीटर की दूरी पर शुक्रवार की सुबह एलपीजी से भरा गैस कैप्सूल अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया था.
  • घटनास्थल के आस-पास के गांवों को खाली करा लिया गया था.
  • गैस को दो अन्य रिफिलिंग टैंक में डालकर 50 टन वजनी गैस के कैप्सूल को खाली कराया गया.
  • लोगों को महज आधे घंटे के लिए चूल्हा जलाने की इजाजत मिली.
  • गैस रिफलिंग के लिए तमाम दिक्कतों को देखते हुए ग्रामीणों को यहां पहले ही तमाम हिदायतें दी गईं.
  • 18 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति सामान्य हुई.

इसे भी पढ़ें -बिहार बाढ़ : 21 दिनों से पेड़ों पर हैं दर्जनों परिवार, सरकार पर अनदेखी का आरोप

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details