बुलंदशहर: जिले में तड़के एक पेड़ पर एक युवक और युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. दोनों का आपस में प्रेम सम्बन्ध बताया जा रहा है. वहीं पुलिस व फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम मौके पर है तमाम पहलुओं पर पड़ताल जारी है.
पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल
जिले के एक खेत में पेड़ पर एक युवक व युवती शव मिलने से हड़कंप मच गया. खेतों पर काम करने गए लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाते ही डिवाइस इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया.
बुलंदशहर: पेड़ पर लटका मिला प्रेमी युगल, मचा हड़कंप - बुलंदशहर में कोरोना वायरस का कहर
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पेड़ से प्रेमी युगल का शव लटका मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं पुलिस इस मामले को संज्ञान में लेकर जांच में जुट गई है.
पेड़ पर लटका मिला प्रेमी युगल
दोनों शवों की शिनाख्त कर ली गई है. दोनों प्रेमी युगल भी बताए जा रहे हैं. इंस्पेक्टर डिबाई अखिलेश गौड़ ने बताया कि युवक की उम्र करीब 24 वर्ष है जो कि पेशे से हलवाई का काम करता था. वह कुछ दिनों पहले ही दिल्ली से आया था. युवती की उम्र 19 वर्ष बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि, युवक और युवती प्रेम विवाह करना चाहते थे, लेकिन अलग-अलग जातियों के चलते ये सम्भव नहीं हुआ. उधर, पुलिस भी इस घटना को हॉरर किलिंग मानने से इनकार कर रही है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST