बुलंदशहर:जिले में एक नाबालिग प्रेमी जोड़े ने परिजनों द्वारा शादी का विरोध करने पर ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
दरअसल, मृतक का गांव की ही नाबालिग लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे, जिसको लेकर दो दिन पहले ही युवती के चाचा ने सतेंद्र के खिलाफ स्थानीय पुलिस चौकी चोला में छेड़छाड़ की तहरीर दी थी, जिसको लेकर दोनों परिवारों के बीच झगड़ा भी हुआ था.